जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए व प्रशंसा पत्र वितरित करते हुए हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य।

पंचकूला, 3 जुलाई-

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने युवाओं का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम में आगे बढ़कर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति में समाज में बड़े से बड़े बदलाव की उर्जा होती है और समाज सेवा की गतिविधियों से जुड़कर युवा उर्जा का सकारात्मक प्रयोग किया जा सकता है। 

राज्यपाल आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में चंद्र शेखर आजाद चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट और श्याम फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरे रक्तदान शिविर और वार्षिक समारोह में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ट्रस्ट की सेवा भावना से प्रभावित होकर सामाजिक गतिविधियों के लिये दस लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा भी की। इस शिविर में 90 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

राज्यपाल ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही दान की परंपरा रही है और भारतीय इतिहास दान वीरों की गाथाओं से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि अन्न दान करने वाला अन्नदाता, धन दान करने वाला धनदाता कहलाता हैं लेकिन रक्तदान करने वाले को जीवन दाता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है और इस कार्य  से जुड़कर युवा घायल व्यक्तियों और मरीजों को रक्तदान के माध्यम से जीवन दान प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि विज्ञान की उन्नति के बावजूद अभी तक रक्त के उत्पदान का विकल्प नहीं मिल सका हैं और इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से संभव है। 

For Sale

श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति सदैव स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे जीवन  में अनुशासन का अनुसरण करें क्योंकि एक अनुशासित व्यक्ति ही देश और समाज के उत्थान व कल्याण में सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि देश का अनुशासन ही देश को महान बनाता है और सभी युवा भारत को महान बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में माता-पिता और गुरूओं के आदर की भावना को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है और इस तरह की प्रेरणा अनुशासित युवाओं से ही मिल सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई विकासात्मक परियोजनाओं, सामाजिक कार्यक्रमों तथा डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों में क्रियान्वयन में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश सबसे अग्रणीय है। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील चहल ने बताया कि इन ट्रस्टों द्वारा प्रतिवर्ष स्वर्गीय अमित खंडेलवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर और वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। अमित खंडेलवाल नियमित रक्तदाता थे और एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। राज्यपाल ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया और रक्तदाताओं को ट्रस्ट और रेडक्राॅस सोसायटी की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर एडीसी उत्तम सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम पंकज सेतिया, राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद सचिव कृष्ण कुमार ढुल्ल, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा शाखा के महासचिव डीआर शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संगठन सचिव सविता अग्रवाल, रक्दान सोसायटी के सचिव अनिल जोशी, ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रव जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply