योग प्रषिक्षण देने के कार्यक्रम का षुभारम्भ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को योग के क्षेत्र में माॅडल स्टेट बनाने का हमारा संकल्प है।
पंचकूला 8 नवम्बर – हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् एवं हरियाणा योग परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेष के 21 जिलों में एक साथ षिक्षा विभाग के पी0टी0आई0/ डी0पी0ई0 को योग प्रषिक्षण देने के कार्यक्रम का षुभारम्भ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को योग के क्षेत्र में माॅडल स्टेट बनाने का हमारा संकल्प है।
योग को पहाडों, कंदराआंे और गुफाओं से सम्पूर्ण दुनिया तक पहुंचाने मे प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी जी का विषेष योगदान है। व्यवस्थित एवं एकरूपता के साथ प्रस्तुत इस कार्यक्रम को अद्भुत बताते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस कार्यक्रम की प्रंषसा की और कहा कि यह अभूतपूर्व दृष्य है। ऐसा लग रहा है कि आज योग दिवस है। उन्होंने घोषणा की कि हर माह में एक दिवस योग प्रषिक्षण दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
पंचकूला के सार्थक स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि योग को जन-जन तक पहुचाकर ढाई करोड हरियाणावासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग, व्यायाम एवं खेल को उनके जीवन का अभिन्न अंग बनाने के दृष्टिकोण से हरियाणा के 6500 गांवो में से प्रथम चरण में 1000 से अधिक ग्रामों में योग व्यायामषालाओं को आरम्भ करने का निर्णय लिया गया था। जिसमें से 560 व्यायामषालाएं बन चुकी हैं, और 600 व्यायामषालाएं अभी निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि योग को बढावा देने के लिए हमने हरियाणा योग परिषद् का गठन किया है। बहुत षीघ्र ही 1000 आयुष योग सहायकों की नियुक्ति आरम्भ करने वाले है और जिला स्तर पर 22 आयुष योग षिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल में खेल के माध्यम से योग के प्रवेष से जीवन अनुषासित एवं संस्कारित होगा। उन्होंने हरियाणा योग परिषद्, हरियाणा स्कूल षिक्षा परियोजना परिषद् एवं पतंजलि योगपीठ सहित अन्य योग संस्थानों की इस योग षिविर के आयोजन, संचालन और नियोजन में सहयोग करने हेतु प्रषंसा की।
श्री गुुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी से मैं स्वयं पीडित हुआ और मैने पाया कि पूर्ण स्वस्थ होने में, इम्यूनिटी को बढ़ाने में योग व प्राणायाम का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने दैनिक जीवन में योग एवं प्राणायाम के नित्य अभ्यास करने पर बल दिया तथा सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए महर्षि पतंजलि प्रणीत अष्टांग योग को अपनाने का आह्वान किया। योग को षिक्षा पाठ्यक्रम एवं योगासनों को खेल से जोड़ने के विचार का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि तथा हरियाणा प्रदेष के प्रत्येक नागरिक को योग साधना से रोगमुक्त बनाए रखने की योजना का अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि आगामी कार्ययोजना बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा योग परिषद् पंचकूला से प्रषिक्षण प्राप्त करने के बाद यह योग प्रषिक्षित अध्यापक प्रतिदिन अपने-अपने स्कूलों में प्रातः कालीन सभा के दौरान सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं का प्रषिक्षण प्रदान करेंगे ताकि विद्यार्थियों का षारीरिक एवं मानसिक विकास हो। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हरियाणा प्रदेष देष का पहला राज्य होगा जो योग षिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों की दिनचर्या में योग षिक्षा को समायोजित करने जा रहा है। द्वितीय चरण में, उपरोक्त प्रषिक्षित अध्यापकों द्वारा विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियो का क्लस्टर स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की विभिन्न प्रकार की योग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। जिसके लिए छात्र तथा छात्राओं के लिए 3 चरणों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर सार्थक स्कूल पंचकूला से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हरियाणा योग परिषद् के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के विषेष प्रयास से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में सूर्य नमस्कार एवं संगीतमय योगासन को षामिल करके इतिहास का निर्माण किया गया था।
डा0 जयदीप आर्य ने योग को पाठ्यक्रम में विधिवत् जोड़ने के कार्य को क्रान्तिकारी कदम बताते हुए कहा कि मैकाले की अंग्रेजी षिक्षा नीति को बदलने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को अमली जामा पहनाते हुए योग को पूर्ण खेल के रूप में षामिल करने का जो चरणबद्ध कार्यक्रम आरम्भ किया है उसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय षिक्षामंत्री महोदय का हृद्य से आभार ज्ञापित करते है।
उल्लेखनीय है कि कुछ जिलों में सात दिवसीय दो कैम्प व कुछ जिलों मे सात दिवसीय तीन कैम्पों के माध्यम से षिक्षा विभाग के पी0टी0आई0/ डी0पी0ई0 का प्रषिक्षण कार्यक्रम हरियाणा योग परिषद् द्वारा नवम्बर माह के अंत तक पूर्ण किया जाएगा। षिविर में भाग ले रहे डा0 षमषेर सिंह जो राजकीय विद्यालय सेकटर 15 पंचकूला में कार्यरत हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया कि योगासन को पूर्ण खेल के रूप में षामिल किया जाए। मुख्यमंत्री जी ने साकारात्मकता के साथ इस निवेदन को स्वीकार किया।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री ज्ञानचंद गुप्ता, विधानसभा स्पीकर, हरियाणा का पंचकुला से, श्रीकंवरपाल, षिक्षामंत्री, हरियाणा का यमुनानगर से, डाॅं. महावीर सिंह, अतिरिक्त मुख्यसचिव, षिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार, डाॅ. जयदीप आर्य, अध्यक्ष, हरियाणा योग परिषद् एवं डाॅ. रजनीष गर्ग, राज्य परियोजना निदेषक का भी उद्बोधन हुआ। इस अवसर पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, आयुष विभाग के योग स्पेषलिस्ट, सुखानंद फाउंडेषन द्वारा प्रषिक्षित योग षिक्षक तथा भारत स्वाभीमान न्यास के व्यवस्थापक विषेष रूप से उपस्थित रहे।