उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

योग दिवस हेतू प्रोटोकोल ट्रैनिंग – आयुर्वेद अधिकारी

योग दिवस हेतू प्रोटोकोल ट्रैनिंग - आयुर्वेद अधिकारी

For Detailed News-

पंचकूला 17 जून- छठा अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योगा एट होम थीम के आधार पर मनाया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए आयुष विभाग द्वारा फेस बुक के लाईव पेज पर अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग दी जानी है ।


जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में ताऊ देवी लाल स्टेडियम ,सैक्टर-3 में योग विशेषज्ञ रितू मित्तल ने प्रातः 6ः00 बजे से 6ः45 तक योग प्रोटोकाॅल का खेल-कूद विभाग के कोचों तथा विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया। इसमें कपालभाती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, षीतली प्राणायम, ऊँ उचारन, मंत्र उचारन, आसन- ताड़ासन, अर्ध चक्रासन त्रिकोणासन, आदि आसन सम्मिलित थे ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनसाधारण को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि ‘‘घर पर रहकर परिवार सहित योग करें‘‘ जिसके लिए आयुष विभाग द्वारा फेस बुक पर लाईव पेज ीजजचेरूध्ध्ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्113644623718189ध्चवेजेध्113967843685867ध् घ्ेदिेदत्र ूपूेचउव-मगजपकत्रर0डिडल्छिैडइेम्ॅ10 बनाया गया है। इस पर 15 जून से 21 जून तक प्रतिदिन प्रातः काल 6ः00 से 6ः45 बजे का योगाभ्यास करवाया जाएगा।

योग विशेषज्ञा रितू मित्तल द्वारा में भर्ती महामारी ब्व्टप्क्.19 से संक्रमित रोगियों को प्रतिदिन प्रातः 7ः30 से 8ः10 बजे तक आॅन लाईन योगाभ्यास करवा रही है। इसमे रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगी एवं रोगियों को सक्रमंण से निजात पाने मे सहायता मिलेगी। उन्होंने आम जनता से अनुरोध है कि इस फेस बुक लिंक के माघ्यम से घर पर सुरक्षित रहकर योगाभ्यास करें ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!