Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है- गुप्ता

योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है- गुप्ता

पंचकूला, 21 जून- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के उपलक्ष्य में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से मन और तन की शुद्धता व मन को संकल्पित बनाने के लिये योग करने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय जल शक्ति, सामाजिक व न्याय अधिकारिता मंत्री श्री रतन लाल कटारिया व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


 इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन भी सुना गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह यूएन के माध्यम से पूरे विश्व में योग को एक नई पहचान दिलवाई हैं और इसका प्रचार प्रसार किया, यह हमारे लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि योग कोई नई विद्या नहीं बल्कि हमारे ऋषि मुनियों द्वारा सदियों पूर्व शुरू किया गया योगाभ्यास है, जिसके माध्यम से उन्होंने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ शांति का संदेश भी दिया।
उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में एक साथ 1100 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक कार्यक्रम में 50-50 लोगों द्वारा योगाभ्यास किया गया।


उन्होंने कहा कि आज के इस युग में मन की शांति, दृढ संकल्प और अपने आप को निरोग रखने के लिये योग आवश्यक है। जो लोग रोज योग करते है, वे निरोग रहते है। उन्होंने कहा कि हालांकि योग का प्रचार प्रसार वर्षों से होता रहा है परंतु पिछले कुछ वर्षों से जिस तरह से योगगुरू बाबा रामदेव ने योग की महत्ता को घर-घर पंहुचाया है, उसका लाभ सबको मिल रहा है।


इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, केंद्रीय जल शक्ति, सामाजिक व न्याय अधिकारिता मंत्री श्री रतन लाल कटारिया व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह, पुलिय उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों श्री नवीन, श्री सत्यवीर व रेणू महाजन के मागदर्शन में योगाभ्यास किया।


योगा कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों श्री नवीन, श्री सत्यवीर व रेणू महाजन द्वारा कोविड नियमों को पालन करते हुये उपस्थित सभी लोगों को योगाभ्यास करवाया गया। उन्होंने पद्मासन, ताड़ासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, वज्रासन, भुजंगासन, सेतूआसन, कपालभाति, अनुलोम विलोम व अन्य आसन और प्रणायाम का अभ्यास करवाया। इसके अलावा आज जिला में 49 अन्य स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये है, जिसमें पतंजलि के मंडलाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।