जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

योगासन राष्ट्रीय खेल स्पर्धा, अहमदाबाद, गुजरात में हरियाणा का बेहतरीन प्रदर्शन

– हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीत कर ओवरऑल पदक रनर उप का खि़ताब किया प्राप्त

For Detailed News

पंचकूला, 4 अप्रैल-                       गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा 29 से 31 मार्च तक आयोजित 3 दिवसीय सीनियर योगासन स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीत कर ओवरऑल पदक  रनर उप का खि़ताब प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा प्रान्त का नाम रोशन किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आये गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने हरियाणा की टीम को बधाई व आशीर्वाद दिया।


हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य तथा कोषाध्यक्ष श्री उमेश नारंग ने हरियाणा टीम से सीनियर योगासन स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा में चीफ जज की भूमिका  निभाने वाले श्री नीरज सोंधी, हरियाणा टीम के टीम मैनेजर सुश्री कोमल वर्मा, श्री परम जीत व श्री लोकमन के कार्य की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी व पूरी टीम का प्रोत्साहन किया।


हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने कहा कि मेहनत हमेशा रंग लाती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गुरुग्राम  के करण अर्जुन ने आर्टिस्टिक पेअर में रजत पदक जीत कर तथा हरियाणा के विभिन्न जिलों से आर्टिस्टिक ग्रुप में भाग लेने वाली 5 बेटियों ने (सीनियर वर्ग में ) कांस्य पदक प्राप्त कर दिया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में नंबर 1  है और योगासन खेल को भी अब खेल के रूप में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो चुकी है। अतः योगासन खेल में भी हरियाणा को नंबर 1 बनाना है व राष्ट्रीय ही नहीं अपितु निकटवर्ती भविष्य में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर एवं खेलो इंडिया गेम्स में भी अपना परचम लहराना है। विजेता टीम कि वापसी पर हरियाणा के गुरुग्राम जिले कि जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गणमान्य सदस्यों व पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।