Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

योगगुरु स्वामी रामदेव ने हरियाणा योग आयोग की 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान में अभूतपूर्व सहभागिता के लिए ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 17 अप्रैल- राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली के फुटबॉल स्टेडियम में आज पतंजलि योग संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग शिविर एवं 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प समारोह के समापन पर स्वामी रामदेव व गोविंद देव गिरी ने राष्ट्रपति के सचिव श्री कपिल त्रिपाठी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने दोनो संतो का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया। स्वामी रामदेव ने विकल्प रहित संकल्प व अखंड प्रचंड पुरुषार्थ का संदेश दिया।
इससे पूर्व स्वामी रामदेव ने हरियाणा योग आयोग की 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान में अभूतपूर्व सहभागिता के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।


योग शिविर में स्वामी रामदेव महाराज ने विभिन्न उपस्थित विशिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य को योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया। गोविंद गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व स्वामी रामदेव ने योग को पूरी दुनिया में पहुंचाने का कार्य किया है।

https://propertyliquid.com/


समापन रामरोह में दोनों संतो को 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान की आयोजक एवं अग्रणी संस्थाओं व पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, हार्टफुलनेस, क्रीड़ा भारती, हरियाणा योग आयोग व वर्ल्ड योगसन द्वारा वर्ल्ड ओलम्पियन रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड भेंट किये गए।