Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

युवा वर्ग ही देश के भविष्य का करते हैं निर्माण-विधानसभा अध्यक्ष

युवा गुणवान है तो राष्ट्र की उन्नती को कोई नहीं रोक सकता

– श्री गुप्ता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– विधानसभा के शीतकालीन सत्र के उपरांत अगले माह विधानसभा में बाल संसद का किया जाएगा आयोजन-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर- हरियाणा विधाानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग ही देश के भविष्य का निर्माण करते हैं और यदि युवा गुणवान है तो उस राष्ट्र की उन्नती को कोई नहीं रोक सकता। भारतीय युवा शक्ति ने अपनी बुद्धि, कौशल और क्षमता के आधार पर दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है।


श्री गुप्ता आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
युवा संसद में स्कूली बच्चों द्वारा सदन की कार्यवाही को बखूबी ढंग से निभाया गया। प्रश्न काल और शून्य काल में बच्चों ने सांसदों के रूप में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया और उन पर तर्क-वितर्क किया। इस कार्यक्रम का आयोजन डाईट पंचकूला और जिला शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।


विधानसभा अध्यक्ष ने डाईट और जिला शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा संसद जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है बल्कि वे हमारी लोकतंत्रीय प्रणाली को गहराई से समझ पाते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के उपरांत अगले माह विधानसभा में बाल संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के हर जिले से चुन कर आए प्रतिनिधि बच्चों की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इस अवसर पर उन्हें विधायकों के साथ बातचीत करने का अवसर भी प्राप्त होगा और वे राजनीती के सकारात्मक पहलुओं के बारे में जान सकेंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है। देश की जनसंख्या में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 27.5 प्रतिशत तथा 13 से 35 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 41.3 प्रतिशत है। अपने ज्ञान और कार्यक्षमता के आधार पर भारत के डाॅक्टर और इंजिनीयरों की विदेश में भारी मांग है। इंटरनेट के इस युग में भारतीय युवा शक्ति  विश्व के तकनीक संपन्न देशों से स्पर्धा कर रही है और प्रतिस्पर्धी देशों के मुकाबले में देश तेजी से आगे बढ रहा है। इसके परिणाम स्वरूप भारत आर्थिक क्षेत्र में भी तरक्की कर रहा है और इस उपलब्धि का केन्द्र बिन्दु हमारी युवा शक्ति ही है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध युवा उपन्यासकार चेतन भगत ने कहा है कि युवा पुराने मानदण्डों और बनी बनाई लीक के हिसाब से काम नहीं करना चाहते। उनमें परंपराओं को तोड़ने और अपनी राह खुद बनाने की हिम्मत है।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज के युवा लकीर के फकीर नहीं हैं। उनका मन, सोच और मस्तिष्क ज्यादा खुले और स्वतंत्र हैं। नई पीढी टैक्नोलाॅजी के युग में बड़ी हुई है। वह कम्प्यूटर और इंटरनेट के द्वारा पूरी दुनिया के साथ एकाकार हो रही है। उन्होंने युवा संसद में भाग लेने वाले बच्चों से आहवान किया कि वे आधुनिक तकनीकों से भलि-भांति परिचित रहें।


इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार दें। शिक्षकों को गुरू का दर्जा दिया गया है। बच्चे सबसे पहले घर से संस्कार लेते हैं और स्कूलों में शिक्षक उन संस्कारों को आगे बढाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा संसद में बच्चों ने जिस निपुणता के साथ सांसदों के रूप में विभिन्न मुद्दों को उठाया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इन सब युवाओं में से ही कल विधायक और सांसद बन सकते हैं।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीईईओ संध्या छिकारा, प्रिंसीपल डाईट महासिंह सिंधू, डीपीसी कुलभूषण शर्मा, पिं्रंसीपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ संजू शर्मा, पिं्रंसीपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट रितु खोसला, मनोनीत पार्षद सतबीर चैधरी, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, रविंदर गोयल, जयपाल गुप्ता सहित स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com