*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

यातायात व्यवस्था को मजबूत करने में आमजन करें सहयोगः डीएसपी आर्यन चौधरी

यातायात व्यवस्था को मजबूत करने में आमजन करें सहयोगः डीएसपी आर्यन चौधरी

सिरसा। यातायात व्यवस्था को सुदृड़ करने में आमजन पुलिस का सहयोग करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें । जिला पुलिस द्वारा जिला कि यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारु बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।  इस अभियान के तहत सैमिनार व गोष्ठियो के माध्य से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है । उक्त विचार डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने पुलिस लाईन के समुदायिक केंद्र में यातायात पुलिस द्वारा नागरिक हस्पताल एंव रैड क्रास कि साहयता से लगाए गए फ्री मेडिकल कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए ।  उन्होने कहा की इस तरह के मेडिकल कैम्प समय समय पर भविष्य में भी लगाए जा सकें ताकि आमजन व पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य जांच होती रहें । सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस कि और से आज तीसरे दिन नागरिक हस्पताल व रैड़ क्रास कि सहायता से स्वास्थ्य जांच के लिए फ्री मैडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी इंस्पैक्टर बहादुर सिंह नागरिक हस्पताल व रैड़ क्रास कि तरफ से ड़ा अश्वनी शर्मा व महिला ड़ा दीपक के साथ आए उनकी टीम के शमशेर सिंह, अशोक कुमार, सुखविंद्र कौर व नरेंद्र कौर ने पुलिस जवानों व अन्य आए हुए व्यक्तियों की स्वास्थय जांच की ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!