*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मोरनी के खंड स्तर पर किया गया सर्वोतम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 18ः   महिला एव बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ सविता नेहरा  की अध्यक्षता मे खंड स्तरीय सर्वोतम माता पुरस्कार का आयोजन किया गया जिसमे सर्कल स्तर (मोरनी एव बालदवाला ) पर प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओ द्वारा भाग लिया गया।


इस प्रतियोगिता के अंतर्गत माताओ से बच्चो के पोषण, टिकाकरण, सवास्थ्य, विभागिय योजनाओ एव सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओ के बारे मे पूछा गया। प्रतियोगिता मे सर्कल स्तर पर आने वाली प्रथम, द्वितीय, तृतीय  आने वाली महिलाओ को क्रमश 2000, 1200, 800, की नकद राशि द्वारा पुरुस्कृत किया गया वही खंड स्तर पर आने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतिए आने वाली महिलाओ को क्रमश 4000, 3000, 2000 रुपये की नगद राशि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। खंड स्तर पर प्रथम स्थान –तृष्णा, दवितय –प्रेमलता और तृतीय स्थान उषा ने प्राप्त किया ।


कार्यकर्म मे डॉ नवजोत एव एऐनऐम पूनम सूद दवारा भी उपस्थित महिलाओ को स्वस्थ्य संबधि जानकारी दी गयी साथ ही आंगनवाड़ी सूपर्वाइज़र तनुश्री, सुनील कुमारी, तथा आगनवाड़ी वकर उपस्थित रही। सभी माताओ को सत्वना पुरस्कार भी दिये गए

tps://propertyliquid.com/