मोबाइल वैन करेगी गांव गांव जाकर पानी की जांच
पंचकूला, 22 मार्च- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के सौजन्य से जिला पंचकूला में आज विश्व जल दिवस के अवसर पर पानी की जांच के लिए मोबाइल वैन चलाई गई। जिसका मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर पानी के सैंपल को टेस्ट करना है।
यह मोबाइल वैन लैब जिला पंचकूला के सभी खंडों में जाएगी। इस मोबाइल वैन का आरंभ पंचकूला के डिवीजन ऑफिस रामगढ से जिला सलाहकार आरजू चौधरी तथा केमिस्ट सोनिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसकी शुरुआत खंड बरवाला से की गई।
जल एवं स्वच्छता संगठन की जिला सलाहकार आरजू चौधरी ने बताया कि पानी के सैंपलों की जांच के लिए इस मोबाइल वैन को चलाया गया है। उन्होंने कहा की यह मोबाइल वैन जिले के खंड बरवाला के बाद रायपुर रानी, मोरनी व पिंजौर खंड में जाएगी तथा पानी की शुद्धता की जांच पंचायत स्तर पर करेंगे।
इस वैन लैब के माध्यम से पानी के केमिकल व बैकटलॉजिकल टेस्टों की जांच की जाएगी ताकि पानी की किसी भी प्रकार की समस्या का निदान समय अनुसार किया जा सके । जहां जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन का उद्देश्य है पानी की बचत करना व घर-घर जाकर लोगों को पानी की बचत के लिए जागरूक करना है। वहीं दूसरी तरफ हर जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल देने के साथ-साथ पानी की शुद्धता की जांच करना व हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाना भी विभाग का मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए समय-समय पर जल स्रोतों से पानी लेकर जिला की मुख्य लैब रामगढ़ में पानी के सैंपल टेस्ट किए जाते हैं और पानी की शुद्धता की जांच की जाती है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए गांव स्तर पानी के सैंपल को मौके पर ही जांच करके लोगों को पानी की शुद्धता की जानकारी देने के लिए इस मोबाइल वैन को चलाया गया है ताकि लोगों को पानी की शुद्धता पर यकीन हो और लोग निर्भीक होकर विभागीय पानी का प्रयोग कर सकें।
इस अवसर पर जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार आरजू चौधरी, कैमिस्ट सोनिया जी , व खंड बरवाला के ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।