*मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी की फसलों के पंजीकरण के लिए किसानों के लिए एक और मौका-उपायुक्त*
*-15 से 18 मार्च तक पोर्टल पुनः हुआ शुरू-उपायुक्त* *-किसान https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर स्वयं या अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर कर सकते हैं फसलों का पंजीकरण*
*-पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य*
पंचकूला, 15 मार्च- जिला के वह किसान जिन्होंने अभी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है, उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए पोर्टल पर 15 से 18 मार्च तक पुनः पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए रबी की फसलों का पंजीकरण ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए आवेदक का परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। रबी की फसलों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या विभागीय वेबसाईट https://fasal.haryana.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फसलों का पंजीकरण करने के लिए किसान स्वयं या अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा वे खण्ड तथा उपमण्डल स्तर पर कार्यरत कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों ने अपनी रबी फसलों का अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया वे जल्द से जल्द मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाएं ताकि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से किसान हित में चलाई जा रही अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें।