चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर के मार्गदर्शन में सैक्टर 11 व 28 में सब्जी एवं फल विके्रताओं को मास्क एवं सेनीटाईजर बांटे गए।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर के मार्गदर्शन में सैक्टर 11 व 28 में सब्जी एवं फल विके्रताओं को  मास्क एवं सेनीटाईजर बांटे गए।

पंचकूला 17 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला के दिशा निर्देशानुसार ओर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर के मार्गदर्शन में सैक्टर 11 व 28 में सब्जी एवं फल विके्रताओं को  मास्क एवं सेनीटाईजर बांटे गए। सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए पैनल अधिवक्ताओं ने मास्क का उपयोग  करवाया। इसके उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए बार बार साबुन  से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया। अधिवक्ताओं ने हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए क्रियान्वित जनहितैषी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ताकि गरीब व्यक्ति उनका लाभ आसानी से उठा सकें। उन्होने वैण्डर्स एवं लोगों को आरोग्य सेतू एप लाउनलोड कर अपनी स्थित की नियमित जाचं करने बारे भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि  प्राधिकरण द्वारा 24 घण्टें चलाई जा रही हैल्प लाईन 0172-2585566 भी क्रियान्वित की जा रही है। इस नम्बर  पर कोई जरूरतमंद व्यक्ति आवश्यक जानकारी ले सकता है। पैनल अधिवक्ता वी पी एस नामदेव, सपना वासदेव ने वैण्डर्स एवं लोगों को जागरूक किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!