Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद द्वारा एक बैठक का किया गया आयोजन

-हरियाणा सरकार द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्वच्छ हरित पंचायत अभियान व पौधारोपण अभियान का किया जायेगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई-     मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद/जिला गा्रमीण विकास अभिकरण श्री गगनदीप सिहॅ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे हरियाणा सरकार द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्वच्छ हरित पंचायत अभियान व पौधारोपण अभियान का आयोजन किया जायेगा, के बारे विस्तार से चर्चा की गई।


श्री गगनदीप सिंह ने बताया गया कि 7 अगस्त को “एक पेड़ विश्वास का“ के अन्तर्गत जिला पंचकूला में लगभग 35,000 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमें जिला पंचकूला के खण्ड पिंजौर की ग्राम पंचायत रामनगर की 6 एकड़, खण्ड बरवाला की गा्रम पंचायत श्यामटू की 5 एकड़ व खण्ड रायपुररानी की गा्रम पंचायत बागवाली, जासपुर व प्यारेवाला की कुल 5 एकड़ भूमि मे अलावा सभी खण्डो की सभी ग्राम पंचायतों मे आगनवाड़ियो, ग्राम सचिवालयों, अमृत सरोवरो व सरकारी भवनों मे पेड़ लगाए जाने है।


बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को इस मुहिम के बारे मे विस्तार से बताया गया व सभी ने आश्वस्त किया कि 7 अगस्त को सभी अपने प्रयासो से इस मुहिम मे बढचढ कर भाग लेगें व सभी ग्राम पंचायत सदस्यों व गा्रमवासियों से सहयोग से इस मुहिम को पूरा करेगें। इसके अतिरिक्त गा्रमीण विकास विभाग, हरियाणा द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजन किया जाना है, जिसमें मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिये बलिदान हुए वीरों को श्रद्वाजंलि देते हुए उनके नाम के  शिलाफलकम का निर्माण प्रत्येक पंचायत मे करवाया जाएगा।


 बैठक के दौरान श्री राजन सिगंला, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, श्री विकास राणा, कार्यकारी अभियन्ता, श्री दीपक कुमार, मनेरगा इन्चार्ज व सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों सहित उनका स्टाफ उपस्थित रहा।

https://propertyliquid.com