*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए श्री गगनदीप सिंह ने जिला में रर्बन स्कीम के अंर्तगत खंड पिंजौर के अंर्तगत पड़ने वाले गांवों  में चल रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण* 

*-स्कूल, आंगनवाडी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*

For Detailed News


पंचकूला, 17 मार्च- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए श्री गगनदीप सिंह ने आज जिला में रर्बन स्कीम के अंर्तगत खंड पिंजौर के अंर्तगत *पड़ने वाले गांव खड़कुआ, गनेशपुर भोरियां, गांव चिकन तथा जोधपुर* में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान में चल रहे तथा पूर्ण हो चुके कार्यों की भौतिक तथा गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के काम प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवायें जाये तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी की जाये।इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे स्कूल, आंगनवाडी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में जितने भी सीएचसी व पीएचसी बने हुये है, वहां से निकलने वाले बायो-मैडिकल कचरे का सुरक्षित निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी आंगनवाडी केंद्रों में भी साफ सफाई हो और महिलाओं द्वारा मासिक महामारी के दौरान उपयोग किये जाने वाले सेनिटरी नैपकिन पैडों का सही निपटान करने के लिये आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूहो की महिलाये मिलकर सामूहिक रूप से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें।

https://propertyliquid.com/