मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा में 2023-24 के लिये प्रस्तुत किया गया बजट सर्वसमाज के हित का बजट-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता
-बजट में गरीबों, व्यापारियों, किसानों व कर्मचारियों सहित सभी वर्गों का रखा गया ध्यान
– राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की गई, जो कि देश में सर्वाधिक-विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला, 6 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा में 2023-24 के लिये प्रस्तुत किया गया बजट सर्वसमाज के हित में है, जिसमें गरीबों, व्यापारियों, किसानों व कर्मचारियों सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित बजट पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री कवर पाल भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गरीब कल्याण और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर को उंचा उठाने की विचारधारा के अनुरूप 23 फरवरी को विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया, जिसकी पूरे प्रदेश में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में 17 मार्च से 22 मार्च तक बजट पर चर्चा की जायेगी। हालांकि यह बजट अपने आप में पूर्ण बजट है फिर भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि यदि चर्चा के दौरान सार्थक सुझाव आयेंगे तो उन्हें बजट में शामिल करने का प्रयास किया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा बजट से पूर्व व्यापारियों, उद्योगपतियों, किसानों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के साथ प्री-बजट चर्चा की गई ताकि उनके सुझावों को बजट में सम्मिलित किया जा सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री की पहल पर पहली बार विधानसभा के इतिहास में लोकसभा की तर्ज पर बजट सत्र के बीच 20 दिन का अंतराल दिया गया है ताकि सभी विधायक बजट की बारिकीयों का गहनता से अध्यन कर सके और बजट पर एक सार्थक चर्चा की जा सके। उन्होनंे कहा कि बजट पर सुझाव देने के लिये विभागानुसार विधायकों की आठ स्टेंडिंग कमेटीज का गठन किया गया हैं। विधायकों की रूचि के अनुरूप उन्हें इन समितियों का सदस्य बनाया गया हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच इस बजट के माध्यम से उपेक्षित वर्ग और गरीब से गरीब व्यक्ति तक अधिक से अधिक लाभ पंहुचाने की है। उन्होंने कहा कि हर परिवार को छत उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वर्ष 2023-24 में 1 लाख घर बनाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की गई है जोकि देश के सभी राज्यों में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई आयुष्मान योजना दुनिया की एक अद्वितीय योजना है, जिसके तहत गरीबों को इलाज के लिये पांच लाख रुपये तक की सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। इसी योजना को आगे बढ़ाते हुये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चिरायु हरियाणा येाजना लागू की है, जिसमें 1 लाख 80 हजार रुपये तक की सालाना आय वाले गरीब परिवारों को सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा करवाई जा रही है। इस प्रकार से प्रदेश में लगभग 29 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में आधारभूत संरचना सुदृढ हुई है, सड़कों का जाल बिछा है और रेल और एयर कनैक्टीविटी बेहतर हुई है। पंचकूला में बरवला, यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-73) का निर्माण वर्षों से लंबित था परंतु वर्तमान सरकार द्वारा 2017 में इस मार्ग का निर्माण पूरा करवाया और आज यह पंचकूला की लाईफ लाईन बन गया है। इसके अलावा पंचकूला में विश्व स्तरीय खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ है। ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में चोटिल खिलड़ियों के इलाज के लिये विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त रिहेब सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में 200 बिस्तर क्षमता वाला खेल छात्रावास भी स्थापित किया जायेगा।
शिक्षामंत्री श्री कंवर पाल ने बजट पर बोलते हुये कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वित्त मंत्री के रूप में प्रस्तुत किया गया बजट प्रगतिशील बजट है, जिसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में प्रदेश में चार हजार नये प्ले स्कूल खोले जायेंगे। पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लाॅक में दो स्कूल (एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और एक प्राथमिक विद्यालय) खोले जाएंगे। कौशल विकास के लिए 50 राजकीय विद्यालयों और बहुतकनीकी संस्थानों में कौशल स्कूल शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकारी आईटीआई में प्रवेश लेने वाली 3 लाख रूपए वार्षिक से कम पारिवारिक आय वाली हर लड़की को 2500 रूपए वित्तीय सहायता दी जाएगी। सूचना प्रोद्योगिकी के विकास के लिये पचंकूला में विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, पंचकूला के बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, अंबाला के जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा, पंचकूला के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, सहकोषाध्यक्ष विरेन्द्र गर्ग, नगर परिषद कालका के प्रधान श्री कृष्ण लाल लांबा, जिला महामंत्री परमजीत कौर और विरेन्द्र राणा, जिला सचिव राजिन्द्र नोनीवाल, संजय आहूजा, विशाल सेठ, युवराज कौशिक सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।