मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 जनवरी, 2020 को पंचकूला में “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय सम्मेलन के समापन दिवस अवसर पर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेगें।
पंचकूला, 9 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 जनवरी, 2020 को पंचकूला में “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा” विषय पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय सम्मेलन के समापन दिवस अवसर पर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेगें।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन हरियाणा पुलिस, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो और भारतीय पुलिस फाउंडेशन संस्थान (आईपीएफआई) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, श्री विजय वर्धन शाम 4 बजे कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन के समापन दिवस पर हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो और आईपीएफआई के अधिकारियों के प्रतिनिधियों के साथ अन्य लोग भी शामिल होंगे।
समापन दिवस पर हरियाणा पुलिस द्वारा की गई ‘‘महिला सुरक्षा और अधिकारिता पहल‘‘ पर एक प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। पांच कार्य समूहों, जिन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, वे अपने निष्कर्ष को उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के लोगो के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, ताकि इन सुझावों को अंतिम रूप दिया जा सके।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!