मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत नवंबर माह में 30 आवेदनों के लिए 9 लाख 94 हजार रूपए की राशि की गई वितरित -उपायुक्त महावीर कौशिक
– अब तक 207 लाभार्थियों को 88 लाख 58 हजार रूपए की राशि की गई वितरित-उपायुक्त
पंचकूला, 6 दिसंबर- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जिला पंचकूला में वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर माह में 30 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके लिए 9 लाख 94 हजार रूपए की राशि वितरित की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही इस योजना के तहत नवंबर महीने में प्राप्त हुए कुल आवेदनों में अनुसूचित जाति बीपीएल के लिए 3 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए 1 लाख 98 हजार रुपए की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार अनुसूचित जाति की विधवा बीपीएल के लिए प्राप्त हुए आवेदन के लिए 46 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग बीपीएल के लिए 3आवेदन प्राप्त हुए जिनके लिए 49 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। अनुसूचित जाति नोन बीपीएल के लिए 14 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए 3 लाख 95 हजार रुपए की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार अनुसूचित जाति की विधवा नोन-बीपीएल श्रेणी के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसके लिए 46 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि नवंबर माह में पिछड़े वर्ग नोन-बीपीएल श्रेणी में 4 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए 1 लाख 12 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार पिछड़े वर्ग की विधवा नोन बीपीएल श्रेणी में प्राप्त हुए 2 आवेदनों के लिए 92 हजार तथा सामान्य वर्ग नॉन बीपीएल श्रेणी में प्राप्त 2 आवेदनों पर 56 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 207 लाभार्थियों को 88 लाख 58 हजार रूपए की राशि वितरित की जा चुकी है ।