*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विश्वास पर उतरुंगा खरा : कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली

– देवेंद्र बबली कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे सिरसा


सिरसा, 29 दिसंबर।

For Detailed News-


कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली मंत्री बनने के बाद वीरवार को पहली बार सिरसा पहुंचे। मंत्री के पहुंचने पर स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन मौजूद थे। तत्पश्चात मंत्री देवेंद्र बबली उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निवास पर पहुंचे और जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला से भेंट की और आशीर्वाद लिया। डा. अजय चौटाला ने विधायक देवेंद्र बबली को मंत्री बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

https://propertyliquid.com


कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन पर विश्वास जताया है, वे उसे बखूबी पूरा करेंगे और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में अनेकों महत्वपूर्ण फैसले ले रही है और वे यह सुनिश्चित करेंगे की प्रत्येक व्यक्ति को इनका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को और गति देना तथा आमजन को सुविधाएं सरलता से मिले, ये उनकी प्राथमिकता रहेगी।