मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया सिरसा क्षेत्र के युवाओं से वर्चुअल संवाद
मेरा सपना डॉक्टर बनने का था: मनोहर लाल
9% आबादी वाले हरियाणा प्रदेश की 11% आबादी भारतीय सेना में
प्रति व्यक्ति आय में भी हरियाणा प्रदेश सर्वोच्च स्थान पर
ऐलनाबाद उपचुनाव में जनता का सबसे ताकतवर हथियार वोट है उसी के माध्यम से जनता जवाब देगी
चंडीगढ़,15 अक्टूबरI मुख्यमंत्री ने सिरसा के युवाओ से वर्चुअल संवाद के दौरान सभी युवा साथियों को विजयदशमी की शुभकामनाओं के साथ अपने संवाद की शुरुआत कीI मुख्यमंत्री ने अपनी युवावस्था का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मेरा बचपन से सपना था कि मैं डॉक्टर बनूं I मैंने डॉक्टर की परीक्षा का पेपर भी पास किया और मेरा एक अच्छे कॉलेज में दाखिला भी हो गया I लेकिन 1970 में जब मैं आरएसएस में शामिल हुआ तो मेरे जीवन में एक नया मोड़ आया और मैं राजनीति में सेवा करने के लिए आ गयाI मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनके आप लोगों की सेवा करूंगाI
यूथ फॉर न्यू हरियाणा(वाईएफएनएच) के बैनर तले हुए इस संवाद को ‘युवा मंथन विद मुख्यमंत्री’ नाम दिया गया। संवाद का मुख्य विषय “ऐलनाबाद की चुनौती और नए अवसर” रखा गया। संवाद में चयनित डॉक्टर, शिक्षक, बैंक अधिकारी, उद्योगपति, स्टार्टअप, आईटी से जुड़े युवाओ और युवा वकीलों को शामिल किया गया।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को कहा कि अगर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर रखना है तो आप जैसे सभी शिक्षित युवाओं को हर क्षेत्र में आगे रहना होगा, तभी हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा I
ऐलनाबाद उपचुनाव के विषय पर क्षेत्र के गांव से युवाओं ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछे जिनका मुख्यमंत्री ने बड़ी सरलता व सहजता से जवाब दिया-
शैलेंद्र बेनीवाल के एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यही है कि प्रदेश के हर क्षेत्र तक पानी पहुंचे, नहर से खेतों तक आने वाली माईनरो को पक्का किया जाएगाI पूरे प्रदेश में 20 साल पुरानी माईनरो को दोबारा पक्का किया जाएगा और उनकी चौड़ाई को 24 फ़ीट से बढ़ाकर 40 फ़ीट किया जाएगा ताकि पानी की किल्लत न होI जो परिवार सेम ग्रस्त क्षेत्र की चपेट में आकर बर्बाद हो गए हैं उनके लिए हम एक योजना बना रहे हैं ताकि उन परिवारों को दोबारा आबाद किया जा सकेI
प्रदीप महेला के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा क्षेत्र तीन तरफ से अन्य प्रदेशों से घिरा हुआ है, जिस वजह से यहां का युवा नशे की चपेट में आ रहा हैI हमारी टीम ने वहां एंटी नारकोटिक्स की स्पेशल टीम लगाई है, जो ड्रग माफियाओं को छापेमारी करके पकड़ रही है और इस ड्रग माफियाओ की चैन को तोड़ रही हैI सिरसा पुलिस ने क्लीन कैंपेन के तहत अभी तक 80 ड्रग माफियाओं को पकड़ा है, जिससे ड्रग माफियाओं की चैन लगभग टूट चुकी हैI ऐसे युवाओं को जो नशे की चपेट में आ चुके हैं उनको इस नशे की चैन से निकालकर पढ़ाई, खेल व सांस्कृति के क्षेत्र में युवाओं की रुचि को बढ़ाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं जिससे युवा नशे को छोड़कर अपने भविष्य को सुधार सकेंI
रितिका के एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ शरारती तत्व लोकतंत्र की मर्यादाओं को तोड़ रहे हैं जो कि एक लोकतांत्रिक देश में कतई भी ठीक नहीं हैI कृषि कानूनों का मुख्य लक्ष्य यही है कि किसान केवल उत्पादन तक सीमित न रहकर व्यापार करने के बारे में भी सोचेI
मुख्यमंत्री ने अपनी इजरायल यात्रा का एक किस्सा बताते हुए कहा कि वहां के छोटे किसानों ने मिलकर हजार एकड़ में अपना फार्म बना रखा है और सभी मिलकर खेती करते है ऐसा करने से उनकी आमदनी अच्छी होती है और फसल भी अच्छी होती हैI
संतलाल के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी किसान भाई अपनी फसलों का बीमा जरूर करवाएंI इसके लिए सरकार ने भी काफी योजनाएं चला रखी है जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी आप अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैंI हमारी सरकार ने किसानों को फसल खराब होने पर हजारों करोड़ का मुआवजा दिया है और अब भी प्रशासन को गिरदावरी के आदेश दे रखे हैI मेरा सभी किसान भाइयों से कहना है कि वह सभी अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं ताकि भविष्य में आपकी फसल खराब होने पर आपको नुकसान ना होI
गगन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर आपके क्षेत्र में 20 किलोमीटर के क्षेत्र में कोई कॉलेज नहीं है तो हम जल्द ही आपके क्षेत्र में कॉलेज खुलवाएंगे ताकि आपके क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से ज्यादा दूर ना जाना पड़ेI
गगन ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमने पूरे ऐलनाबाद क्षेत्र में युवाओं की टीम बनाई हुई हैं जो अपने-अपने गांव में घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचा रही हैं और उनको जागरूक कर रही हैंI
हरियाणा पुलिस में कार्यरत ऐलनाबाद के रोहतास ने मुख्यमंत्री से कहा कि मैं एक गरीब परिवार से संबंध रखता हूं और आप की सरकार में मुझे मेरी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभार प्रकट करता करता हूंI
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए पूरे प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनसंख्या एक परिवार है और हम इनमें से किसी के साथ भी भेदभाव नहीं कर सकते, आगे भी नौकरियां मेरिट के आधार पर ही मिलती रहेंगीI
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में जितने भी स्टेडियम हैं सभी स्टेडियम के लिए सरकार लगभग 350 कोच की भर्ती करेगी, जिनमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगीI जिससे हमारे प्रदेश के खेल का स्तर और भी अच्छा होगा, जिससे हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगीI
और अंत में जाते-जाते मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐलनाबाद की जनता अपने सबसे ताकतवर हथियार वोट का प्रयोग करेगी और सही प्रत्याशी को जिताएगी।