अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

मुख्यमंत्री मनोहरलाल का सपना जगमग योजना को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान

राजधानी क्षेत्र के नागरिकों के लिए हरियाणा के वन्य प्राणी अभियारण प्रकृति दर्शन के केन्द्र। आनलाईन राज्यस्तरीय वेबिनार में बोले सी.सी.एफ- ए.पी. पाण्डे।

For Detailed News-

पंचकूला – हरियाणा बिजली वितरण निगम के सानिध्य में ऊर्जा संरक्षण माह के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल का सपना जगमग योजना को सफल बनाने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के सानिध्य में संचालित वेबिनार श्रृंखला में हरियाणा के विद्यार्थियों शिक्षकों  से रूबरू होते हुए मुख्य संरक्षक वन श्री ए. पी. पाण्डे ने कहा हम अर्थिक दिवालियापन को फिर से हासिल कर सकते है।


मुख्य संरक्षक वन ने कहा कि प्रकृति की नाराजगी से प्राकृतिक आपदा का सामना करने के बाद पूर्व स्थिति को नहीं प्राप्त कर सकते। फतेहाबाद के विद्यार्थी सलोनी की जिज्ञासा पर हम अपने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम हेतु किन स्थानों का चयन करके जवाब में ए.पी. पाण्डे ने बताया कि हरियाणा वन विभाग की पहल पर प्रदेश में बहुत सारे प्रकृति दर्शन केन्द्र स्थापित किये गये है, जिसमें कलेसर नेशनल पार्क, सुलतानपुर पक्षी बिहार, भिन्डावास पक्षी बिहार, डीयर पार्क हिसार, नेचर कैम्प थापली जैसे दर्जन भर प्रकृति दर्शन केन्द्र शामिल हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होनें चण्डीगढ़ सुखना लेक के साथ शिवालिक की पहाड़ियों पर नेशनल पार्क के ट्रैकिंग रूट को प्रकृति को जानने का जगह बताई।  उन्होने कहा कि एक जगह जहाँ विकास के नाम पर कंक्रीट का जंगल खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ प्रोटेक्टेड फोरेस्ट एरिया को देखे ता जहाँ वनस्पतियाँ और जंगल है वह सुकुन देने वाला स्थल नजर आयेगा। उन्होने कहा विकास जरूरी है पर पर्यावरण सन्तुलन के साथ।


उन्होंने बताया कि इस वेबिनार श्रृंखला का आरम्भ बिजली विरतरण कम्पनी हरिरयाणा के अध्यक्ष शत्रुजीत कपूर ने 22 अक्टूबर को किया था जो दो माह तक निरंतर विमर्श का मंच बना रहेगा और 23 दिसंम्बर को ऊर्जा संरक्षण में नागरिक दायित्व विषय पर विमर्श के माध्यम से सम्पन्न होगा।  अब तक इस विमर्श को हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के दास निदेशक सर्तकता एच. पी. यू. एस  कुलदीप सिहाग, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक धनश्याम शुकला, पूर्व गृह सचिव हरियाणा सरकार समीर माथुर सहित वैज्ञानिक शिक्षाविद् पर्यावरण विद् निरंतर हरियाणा के शिक्षकों विद्यार्थियों से रूबरू हो चुके है।


उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 17 दिसम्बर को सुबह 11 से 12 बजे पर्यावरण संरक्षक में मीडिया की भूमिका विषय पर वरिष्ठ संपादक एवं पत्रकार रूबरू होगें।