मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों को सुशासन दिवस तथा क्रिसमस पर्व की बधाई दी।
सिरसा, 25 दिसंबर।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में 22 जिलों की न्यू वैबसाईट, सरल पोर्टल की अतिरिक्त सेवाएं, लोकायुक्त पोर्टल, लाल डोरा मुक्त गांव, सिरसी का डिजिटल मैप तथा 91 तहसीलों के वैब हैलरिस का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश के सभी उपमंडलों, तहसीलों व खंडों में लाईव दिखाया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों को सुशासन दिवस तथा क्रिसमस पर्व की बधाई दी। उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि पात्र व्यक्ति तक केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गई सेवाओं व योजनाओं का लाभ अवश्य पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन के लिए प्रतिदिन एक या दो घंटे नियमित दें ताकि आमजन अपनी समस्याओं को बता सकें तथा अधिकारी स्तर पर ही उनकी समस्याओं का निदान हो सके। सुशासन दिवस के अवसर पर सभी प्रण लें कि वे एक सुंदर व भ्रष्टïाचार मुक्त शासन लाने में प्रदेश सरकार का सहयोग करेंगे, साथ ही एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका अदा करेंगे।
इसी कड़ी में आज स्थानीय पंचायत भवन में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री के भाषण से पूर्व उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज समय के साथ आगे बढता रहता है तथा लोगों के विचारों, उनकी सोच व दृष्टिकोण में भी परिवर्तन आता है। पहले यथा राजा तथा प्रजा की कहावत प्रचलित थी, लेकिन समय के साथ व्यवस्था परिवर्तित हुई है। अब प्रजातंत्र है और जनता सरकार बनाती है और हम सभी मिलकर जनता के हितों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों की बड़ी जिम्मेवारी बनती है कि जो भी व्यक्ति उनके कार्यालय में आते हैं उनकी समस्याओं को ध्यान से सुने और उनका निदान करें। यदि कार्य संभव है तो तुरंत करें, यदि नियमों के अनुरुप नहीं है तो स्थिति स्पष्टï करें ताकि कार्य निचले स्तर पर ही पूर्ण हो जाए। उन्होंने कहा कि समाज हम सबका है और जैसा हम मिलकर इसे बनाएंगे ये वैसा ही बनेगा। उन्होंने कहा कि समाज के नव निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति का समान योगदान होता है। समाज में प्रत्येक सही या गलत घटना का असर सब पर पड़ता है। एक जिम्मेवार नागरिक समझते हुए नशा, भ्रष्टïाचार, छेड़छाड़ जैसे मामलों का जरूर विरोध करें। उन्होंने सुशासन दिवस व क्रिसमस की बधाई दी।
जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवाकेट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में यह दिवस मनाया जा रहा है। यह हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अधिकारियों व कर्मचारियों को काम करने का मौका मिला है। सरकार द्वारा योजनाओं के क्रियांवयन में पारदर्शिता लाई गई है, लोगों को पहले से अधिक लाभ मिल रहा है। बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां मिल रही है, सुविधा शुल्क के ट्रांस्फर, ई-रजिस्ट्रेशन, स्वच्छता अभियान, सामाजिक परंपराओं का निर्वहन सुशासन को सार्थक करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व ने देश व प्रदेश में सुशासन को सार्थक किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का कार्य नीतियां बनाना है लेकिन इनका लाभ आमजन तक पहुंचाना अधिकारियों का काम है, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी सबसे बड़े बधाई के पात्र हैं। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सुविधाओं का पहुंचना अंत्योदय है।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि जिले में अंत्योदय व सरल केंद्रों में सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं व सेवाओं का आमजन को लाभ दिया जा रहा है। जिला, उपमंडल व खंड स्तर पर अंत्योदय, सरल, अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से लाईसेंस, राशन कार्ड, विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन जैसे अनेकों सुविधाओं का लाभ सीधे तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में डिजिटल इंडिया के तहत पेपर लैस व कैश लैस का प्रचलन बढा है तथा कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि सूचना, प्रौद्योगिकी से जीवन सरल हुआ है।
एसडीएम जयवीर यादव ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई दी और कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जजपा से राजेंद्र गनेरीवाला, पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, प्रो. राज कुमार सिवाच ने सुशासन दिवस के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, डीएसपी आर्यन, जेजेपी से रानियां हलका अध्यक्ष जयपाल नैन, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कपिल सोनी, नगर पार्षद सुमन शर्मा, कौशल्या वर्मा, जगत भूषण कक्कड़, भूपेद्र खट्टïर, भावना शर्मा, जगदीश खारियां सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!