मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में हुए 102 परिवार लाभान्वित- उपायुक्त महावीर कौशिक
-मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना –
-योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 रूपए प्रतिवर्ष तक बढ़ाने का लक्ष्य- उपायुक्त
– गांव कीरतपुर से आई हरविंदर कौर ने की हरियाणा सरकार की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा
पंचकूला, 3 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आज खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर परिसर में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। मेले में पिंजौर ज़ोन के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले में 18 विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और वहां आए लाभाथिर्यों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा भी उपस्थित थे।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना है, जिसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है। इस योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों का एक पैकेज अपनाया जा रहा है ताकि अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 रूपए प्रतिवर्ष तक बढाई जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 30 नवंबर से 30 दिसंबर तक जिला में विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज सरकारी विभागों के साथ-साथ पंचकूला के ओद्यौगिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया था ताकि ऐसे पात्र लाभार्थी जो 18 विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाया जा सके। श्री कौशिक ने कहा कि उन्होंने ओद्यौगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अधिक से अधिक लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में हुए 102 परिवार लाभान्वित
उपायुक्त ने बताया कि आज आयोजित मेले में लोगों ने बढ-चढ कर भाग लिया तथा 102 परिवारों ने अपनी पात्रता के आधार पर विभागों की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि मेले में खास बात यह रही कि पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं ने भी सरकार की योजनाओं के माध्यम से स्वावलंबी बनने में गहन रूचि दिखाई।
गांव कीरतपुर से आई हरविंदर कौर ने की हरियाणा सरकार की इस पहल की करी भूरि-भूरि प्रशंसा
गांव कीरतपुर से आई हरविंदर कौर ने हरियाणा सरकार की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह आईटीआई पास हैं और बेरोज़गार हैं। इस मेले में आकर उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि वह किस क्षेत्र मे रोजगार प्राप्त कर सकती हैं या बैंकों के ऋण के माध्यम से अपना स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आय बढा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें फोन और मैसेज के माध्यम से इस मेले में आने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार के मेले बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने व गरीब लोगों की आय को बढाने में मददगार साबित होंगे।
उपायुक्त ने दिव्यांग जनों को 8 ट्राईसाईकल व 10 व्हील चेयर वितरित किए
आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले के दौरान रेडक्रास सोसायटी पंचकूला की ओर से पिंजौर के दिव्यांगों को 8 ट्राईसाईकल और 10 व्हील चेयर वितरित किए।
इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा, कालका नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मार्टिना महाजन, डीआईओ सतपाल शर्मा और जिला रेडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल भी उपस्थित थी।