गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

मास्टर एथलीट प्रो. गुलशन कुमार पान्नू ने थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मैडल

पंचकूला, 3 दिसम्बर-मास्टर एथलीट प्रो. गुलशन कुमार पान्नू ने थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल जीतकर न केवल शहर का नाम रोशन किया है बल्कि वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2022 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।

For Detailed News-

गौरतबल है कि गवर्नमेंट कॉलेज कालका में कार्यरत प्रो. पान्नू ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 27 से 30 नवम्बर तक चली थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप में 10 हजार मीटर रेस में रजत पदक हासिल किया है। इस चैम्पियनशिप में 25 राज्यों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था।

प्रो. पान्नू ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय कोच जितेन्द्र बांगड़ को देते हुए बताया कि वे पिछले दो साल से उनके पास रेस की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 10 हजार मीटर रेस में मुकाबला काफी कड़ा था। इसके बावजूद उन्हें सफलता मिली तो इसमें उनकी लगन व मेहनत के साथ-साथ कोच जितेन्द्र उर्फ सीटू के जज्बे का भी अहम योगदान रहा है। उनका कहना है कि कोच जितेन्द्र जैसा जज्बा कम ही लोगों में देखने को मिलता है। अगर खिलाडिय़ों को उनके जैसे कोच मिल जाएं तो खेलों में भारत, खासकर हरियाणा की तस्वीर बदल सकती है।

https://propertyliquid.com

कोच जितेन्द्र बांगड़ ने प्रो. गुलशन कुमार की इस जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे एक गुरु को अपने शिष्य की कामयाबी पर फख्र होता है, उसी तरह उन्हें भी प्रो. पान्नू की कामयाबी पर गर्व है। उनमें जीत को जो जुनून है, उसे देखकर उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे जापान के टोक्यो में होने वाली वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2022 में गोल्ड मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

वहीं, इस उपलब्धि के लिए एथलेटिक्स एसोसिएशन, पंचकूला ने प्रो. गुलशन कुमार को सम्मानित भी किया है। समाजसेवी परमजीत वर्मा, एडवोकेड मनसा राम सांगवान, डॉ. गगन सिंगला, राजेन्द्र लोहान, राजबीर दलाल, विपिन शर्मा, पुनीत आर्य, ओमप्रकाश संधू और सत्येन्द्र बांगड़ ने गुलशन कुमार की इस कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दी है।