मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए देश भर के शिक्षकों को निःशुल्क देने के लिए ‘निष्ठा’कार्यक्रम आरम्भ किया है।
पंचकूला, 11 अक्तूबर ( News 7 World ) मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए देश भर के शिक्षकों को निःशुल्क देने के लिए ‘निष्ठा’कार्यक्रम आरम्भ किया है। राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक पहल के तहत स्कूल प्रमुखों व शिक्षिकों की प्रगति के लिए निष्ठा कार्यक्रम बनाया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ डाइट की प्रधानाचार्या व निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम की पंचकूला ज़िले की संजोयक उर्मिल देवी ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस प्रशिक्षण में ज़िले के लगभग 150 विद्यालय प्रमुखों व अधयापकों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित विद्यालय प्रमुखों व अध्यापकों से कहा कि देश के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए समग्र शिक्षा के अंतर्गत निष्ठा योजना चलाई गई है। इस योजना का मुख्य ध्येय ही प्रशिक्षण द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना है।
कार्यक्रम समन्वयक सुशीला खोखर ने निष्ठा एकीकृत प्रशिक्षण में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किताबों के बजाए बच्चों के बौद्विक विकास करना ही लक्ष्य होगा। प्रशिक्षण का ध्येय बच्चों में सोच को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित व सुसज्जित करना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निदेशक सुजाता राणा, ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरुपमा कृष्ण, ज़िला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ,वरिष्ठ प्रवक्ता सुदेश व खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर अजित सिंह चुघ ने अपने -अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र तब विविध स्थितियों को संभालने में सक्षम होंगे जब शिक्षक प्रथम स्तर के काउंसलर के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला ज़िले के सभी अध्यापक इस कार्यक्रम को पूरी आत्मीयता से सीखेंगे व विद्यार्थियों के बौद्विक विकास में सहायक होंगे। इस अवसर पर ज़िले के सभी की रिसोर्स पर्सन, बीआरसी, सीआरसी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!