राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

मानवीय आधार पर पंचकूला जिला प्रशासन निभा रहा है अपना दायित्व।

पंचकूला, 13 अप्रैल- मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी के परियोजना निदेशक डाॅ. राकेश गुप्ता ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ई-आफिस सिस्टम, अंत्योदय सरल केंद्र, सीएम विंडो, पीसीपीएनडीटी एक्ट, महिला सुरक्षा, आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री स्कूल शिक्षा व सक्षम हरियाणा प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

For Detailed News-


पंचकूला सीटीएम सिमरनजीत कौर ने जिला में सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियांवयन बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनहित में जिला प्रशासन सहयोगी कदम उठा रहा है। बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करने के साथ ही लिंगानुपात सुधार सहित नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है और मानवीय मूल्यों के आधार पर पूरा प्रशासन अपना दायित्व निभा रहा है। वीसी में सीटीएम ने अंत्योदय  सरल केंद्र, सीएम विंडो, पोक्सो एक्ट के क्रियांवयन, एनिमिया रोग मुक्त अभियान सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की।


उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित वन स्टॉप सेंटर पीडित महिलाओं के लिए सहयोगी बन रहा है और महिला उत्पीडन रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने परियोजना निदेशक डाॅ. राकेश गुप्ता को सभी योजनाओं पर और अच्छा काम करने को लेकर विश्वस्त किया। नगराधीश ने बैठक में आये विभिन्न विभागों के अधिकारियो को सचेत किया कि इन सभी योजनाओ ंपर प्राथमिकता के आधार पर लें और पेंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें और काम में भी तेजी लायें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी, कोताही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियो ंपर उचित कार्रवाही की जायेगी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एसीपी ममता सौदा, डीपीओ आरू वशिष्ट, सीएजमेजे ट्विंक्ल, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।