IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा आॅन लाईन बुकिंग के लिये मंदिर परिसर में तीन ई-टोकन काउंटर्स किये गये स्थापित -मुख्य प्रशासक व उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 20 स्पेशल बस की गई है व्यवस्था


-वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए चलाई जायेगी फ्री ई-रिक्शा व सीएनजी आॅटो रिक्शा

For Detailed News-


पंचकूला, 6 अक्तूबर- श्री माता मनसा देवी मंदिर में 7 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेले को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा आॅन लाईन बुकिंग के लिये मंदिर परिसर में तीन ई-टोकन काउंटर्स स्थापित किये गये है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मेले का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करते हुये किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में श्रद्धालु ई-टोकन के माध्यम से ही माता के दर्शन कर सकेंगे। ई-टोकन के लिये माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की वेबसाईट ूूूण्उंदेंकमअपण्वतहण्पद पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जो श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर में लिफ्ट एंट्री के माध्यम से प्रेफरेंशियल दर्शन करने के इच्छुक है, वे 50 रुपये प्रति श्रद्धालु बोर्ड की वेब साईट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। एक श्रद्धालु एक साथ अधिकतम 10 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर परिसर में तीन ई-टोकन काउंटर्स स्थापित किये गये है, जहां पर भी श्रद्धालु आॅन लाईन बुकिंग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह काउंटर्स नवरात्र मेला बसस्टेंड, शाॅपिंग काॅम्पलैक्स एचएसवीपी व लाईब्रेरी के समीप व मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थापित किये गये हैं। ये काउंटर्स प्रातः 6 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 20 स्पेशल बसे चलाई जा रही है। जो कि पंचकूला बस स्टैंड, चण्डीगढ बस स्टैंड सैक्टर 43 व जीरकपुर बस अड्डे से सिर्फ श्रद्धालुओं को मेले तक लाने और ले जाने की व्यवस्था करेंगी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए पंचकूला सिंह द्वार तथा मनी माजरा बस अड्डे से फ्री ई-रिक्शा व सीएनजी आॅटो रिक्शा चलाई जायेगी। उन्होंने मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये मास्क का प्रयोग करें और माता के दर्शन करते समय सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।
उन्होंने बताया कि मेला के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने व यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।