माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के तीसरे दिन माता के चरणों में 11 लाख 19 हजार 607 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।
पंचकूला 19 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के तीसरे दिन माता के चरणों में 11 लाख 19 हजार 607 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 27 हजार 200 रुपए की राषि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।
उपायुक्त एवं मुख्य प्रषासक मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 71 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में 6 सोने के नग व 4 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार सोने का वजन 3.93 ग्र्राम व चांदी का वजन 431.273 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 9 लाख 4 हजार 168 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 15 हजार 439 रुपए की राषि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम में 21 हजार 550 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 25 हजार 600 रुपए ओर काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1800 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 1600 रुपए की राषि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 23 हजार 500 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 27 हजार 200 रुपए की राषि एकत्र हुई है।
उन्होंने बताया कि कालका में तीसरे नवरात्र में लगभग 2525 हजार व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 10028 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है ओर तीसरे दिन तक 56 लाख 4 हजार 646 रुपए की राषि चढाई गई है।
पंचकूला 19 अक्तूबर- – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में अब तक किसानों के 75596 मिट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 11820 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 24376 मिट्रिक टन व बरवाला में 39400 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान भी जारी है। अब तक खरीदे गए धान में से 66658 मिट्रिक टन का उठान किया गया तथा शेष धान का उठान कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी का पालन करते हुए जिला की इन मण्डियों में धान की खरीद युद्ध स्तर पर की जा रही है।