माओवादी गतिविधियों मेंं संलिप्त व्यक्ति काबू
कालांवाली के डीएसपी नर सिंह ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी
सिरसा। जिला पुलिस ने माओवादी गतिविधियों में संलिप्त एक व्यक्ति को कालांवाली क्षेत्र से काबू किया है। इस सिलसिले में आज सीआईए सिरसा में कालांवाली के डीएसपी नर सिंह पत्रकारों से रूबरू हुए और पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीएसपी नर सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिला पुलिस ने लगभग 50 वर्षीय दशरथ यादव पुत्र प्रयाग यादव निवासी खाफिया टोला जिला गया बिहार को काबू किया है और उसने पूछताछ में कबूला है कि वह पहले एक किसान था और वे कुल 6 बहन-भाई है। वर्ष 1993 में उसकी शादी पनवा पुत्री लोधी उर्फ लोहारी यादव के साथ हुई थी । शादी के बाद उसके 4 बच्चे हुए । वह 7 वीं कक्षा तक पढा हुआ है । पूछताछ मे दशरथ ने बतलाया कि वह वर्ष 1997-1998 में माओवादी संगठन के संपर्क मे आया जब सगंठन के सदस्य उसके गांव मे आते थे। उन्होंने बताया कि दशरथ एक बार विष्णु यादव वासी डामछुआ की हत्या के मामले मे वर्ष 1997-1998 मे गिरफ्तार हुआ था । एक बार दशरथ बारा चट्टी थाना क्षेत्र मे हुए बम्ब ब्लास्ट मे भी गिरफ्तार हुआ था और उसे करीब 10 माह बाद जमानत मिली थी और उसके बाद वह अदालत मे दोबारा हाजिर नहीं हुआ। पूछताछ में दशरथ ने यह भी कबूल किया है कि उसके खिलाफ उसके गृह क्षेत्र के थाना मे मारपीट के दो मामलों मे भी वह वांछित है । डीएसपी नर सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान माओवादी सगंठन से संपर्क संबंधी अनेक महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!