Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

महिला ने बताया – 1 साल से घर रह रहे बीमार पति, पीपीपी में इनकम दिखाई, उपायुक्त ने वेरीफाई करवाकर दुरुस्त करवाया

कार्यदिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक सचिवालय के सभागार में आयोजित होगा समाधान शिविर – डा. यश गर्ग

बुधवार को समाधान शिविर में 17 शिकायतें आई, कई शिकायतों का किया निपटान

For Detailed



पंचकूला, 12 जून –                उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में आज बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 शिकायतें आई, जिनमें से मौके पर कई शिकायतों का समाधान किया गया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाली शिकायतों का तय समय पर समाधान किया जाना चाहिए, ताकि सरकार द्वारा लगाए गए इन शिविरों का जिला के लोगों को भरपूर लाभ मिल सके और उनको दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में आने वाली शिकायतों का जल्दी से जल्दी निपटारा करना चाहिए। यदि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं तो शिविर में शिकायत होगी ही नहीं।

पॉलिसी के तहत हटवाई जाएंगी तारें
डा. यश गर्ग ने शिविर में बिजली विभाग से संबंधित शिकायत पर शिकायतकर्ता को बताया कि 11000 वोल्ट की लाइन को हटाने का सरकार द्वारा जो प्रावधान बनाया गया है, उसके तहत लाइन को हटाया जाएगा। इसके लिए जो योजना होगी उसको अमल में लाया जाएगा, नहीं तो संबंधित घरों को लाइन हटवाने की एवरेज में जो खर्च बनता है वह विभाग के पास जमा करवाना होगा। मौली गांव निवासी गुलाब सिंह ने उपायुक्त को सहमति जताते हुए खर्च विभाग के पास जमा करवाना स्वीकार किया।
शिविर के दौरान एक महिला ने शिकायत में पुलिस जांच से असंतुष्टि जताई। उपायुक्त ने महिला को आश्वासन दिया कि वह खुद पूरे मामले को जांचेंगे और किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

पीपीपी की रही ज्यादा शिकायतें
आज समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड से संबंधित 11 शिकायतें आई। महिला सुमन बाला ने शिविर में बताया कि उसके पति बीमार है, जो पिछले 1 साल से कोई काम नहीं कर रहे। फिर भी उनकी परिवार पहचान पत्र में आय बहुत ज्यादा दिखाई गई है। आय ज्यादा होने के कारण उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा। शिविर में सुमन बाला की शिकायत पर परिवार की आए ठीक की गई जिनका बीपीएल कार्ड भी बना हुआ पाया। साथ ही उनका आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को उपायुक्त ने निर्देश दिये।
परिवार पहचान पत्र की शिकायत को लेकर दूसरे शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने कई बार इनकम कम करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। ऑनलाइन आवेदन भी किया है, पर कई महीने बीतने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों हैं। शिविर के दौरान संबंधित व्यक्ति के ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृति देते हुए इनकम मौके पर दुरुस्त की गई।

रोजाना लगेगा 2 घंटे शिविर
उपायुक्त ने बताया कि अब लघु सचिवालय के सभागार में सभी कार्य दिवस में सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वह अपनी समस्याओं को समाधान शिविर में लेकर आए ताकि वहां पर मौजूद अधिकारी उन समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान कर सके।

इस मौके पर एडीसी सचिन गुप्ता, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व आधिकारी डा.कुलदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com