महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
-आंगनवाडी कार्यकर्तायों तथा प्रतिभागियों को एनीमिया के बारे में दी गई जानकारी
पंचकूला, 9 नवंबर- महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति बलजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, साइकिल रेस, आलू रेस और मटका रेस प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया। 100 मीटर की रेस में पहला स्थान मोरनी की निर्मला देवी ने, 300 मीटर की रेस में पहला स्थान बरवाला की साक्षी ने , 400 मीटर की रेस में पहला स्थान रायपुर रानी की अनुराधा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार साइकिल रेस में पहला स्थान मोरनी की रितिका ने व आलू रेस में पहला स्थान मोरनी की निर्मला देवी ने और मटका रेस में पहला स्थान रायपुर रानी की सोम देवी ने प्राप्त करके अपने-अपने ब्लाॅक का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर स्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को प्रथम प्रतिभागियों को अडॉप्ट करने के लिए कहा गया तांकि वह राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगता में अच्छे से भाग ले सके।
कार्यक्रम में आये आंगनवाडी कार्यकर्तायों तथा प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति बलजीत कौर ने एनीमिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के खान पान पर ध्यान दंे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है। कार्यक्रम में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। पोषण ट्रैकर के नये वर्जन 16.3 के बारे में सभी सुपरवाइजर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्तायों को जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मोरनी , बरवाला , पिंजौर और रायपुर रानी की सुपरवाइजर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के सभी स्टाफ ने अपना सहयोग देकर इस खेलदृकूद प्रतियोगिता को सफल बनाया।