*MC Chandigarh starts paper bag making workshops in schools under Swachh Bharat Mission*

महिला एवं बाल विकास विभाग में हरियाणा उदय आउटरीच के अंतर्गत  ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

For Detailed

*जिला कार्यक्रम अधिकारी ने एक साल तक की बच्चियों से केक कटवा कर माताओ को किया सम्मानित*

पंचकूला, 24 अगस्त। पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ की देख रेख में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय  ‘बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक साल तक की नन्हीं बच्चियों द्वारा केक कटवाया गया।

 कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, मोरनी एवं रायपुर रानी, सुपरवाइजर एवं आगनवाडी वर्करों, कार्यालय के सभी  अधिकारियों सहित अन्य लाभार्थियों द्वारा बढ चढकर भाग लिया गया। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, , पोषण अभियान  पोषण ट्रैकर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना , आपकी बेटी -हमारी बेटी के बारे में विस्तार से बताया।  इस दौरान एक साल तक की बच्चियों द्वारा केक कटवा कर माताओ को सम्मानित किया गया।  इसके अलावा , गर्भवती महिलाओं की गोद भराई  व तिलक लगाया गया जिसके अंतर्गत महिलाओं को पोषण तत्वों से भरपूर से युक्त टोकरियाँ देकर उन्हें अपने तथा बच्चे के स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना व महिलाओ से संबंधित  चलाई जाने वाली विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देना था। 

 जिला बाल संरक्षण अधिकारी शशि कला, रायपुर रानी  द्वारा पोक्सो एक्ट, बाल मजदूरी, बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।

 महिला एवं बाल विकास परियोजना  अधिकारी डॉ सविता नेहरा ने सरकार द्वारा कन्या कोष से सम्बंधित  लड़कियों के विवाह व पढ़ाई  के समय दी जाने वाली राशि के बारे मे जानकारी दी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की जिला कार्डिनेटर श्रीमति किरन द्वारा आगनवाडी वर्करों व लाभार्थीयों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के फॉर्म भी भरवाए गए।

https://propertyliquid.com