Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5वां पोषण पखवाड़ा  3 अप्रैल तक मनाया जाएगा

-तीन प्रमुख बिन्दओं बेहतर स्वास्थ्य के लिए अन्न/मोटा अनाज, सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र तथा स्वस्थ बालक स्पर्धा पर रहेगा आधारित इस बार का पोषण पखवाड़ा

-बच्चों और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये आयोजित किये जायेंगे अनेक कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5वां पोषण पखवाड़ा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक मनाया जाएगा। पोषण पखवाड़ा तीन प्रमुख बिन्दओं पर आधारित रहेेगा।


यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बलजीत कौर ने बताया कि तीन प्रमुख बिन्दओं में बेहतर स्वास्थ्य के लिए अन्न/मोटा अनाज, सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र तथा स्वस्थ बालक स्पर्धा शामिल है।
उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान बच्चों एवं महिलाओं को खानपान के बारे में जागरूरक करने के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाएगे। उन्होंने बताया कि जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 534 आगंनवाडी केंद्र है, जिसमें खंड बरवाला में 112, पिंजौर में 253, मोरनी में 84 और रायपुररानी में 85, आंगनवाडी केंद्र है।


उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान महिलाओं व बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिये एक मिशन मोड में कार्य करने के लिये पोषण शपथ समारोह आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा आंगनवाॅडी केंद्रों में बच्चों की लंबाई और वजन किया जायेगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये स्वास्थ्य जांच शिविर/एचबी जांच शिविर लगायें जायेंगे। उन्होंने बताया कि किशोरियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे और आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पोषण पर संदेश दिया जायेगा।


श्रीमती बलजीत कौर ने बताया कि मोटे अनाज की महत्वता पर स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सहयोग से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोगों को मोटे अनाज के फायदों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा मोटे अनाज पर महिला गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़े के दौरान हरा भरा हरियाणा के तहत संबंधित विभागों के सहयोग से पौधारोपण अभियान, आंगनवाॅडी केंद्रों में स्वच्छता अभियान, अनिमिया की रोकथाम के लिये वेबिनार, स्वस्थ बालक मेला, महिलाओं के लिये पौष्टिक थाली प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

https://propertyliquid.com/