महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत 22 मार्च तक सभी नागरिकों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के लिये जागरूक किया जा रहा हैं।
पंचकूला, 13 मार्च- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत 22 मार्च तक सभी नागरिकों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के लिये जागरूक किया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत गांव-गांव में जागरूकता रैलियां, प्रभात फेरियां, ग्राम सभायें आयोजित कर उचित मात्रा में आहार लेने के लिये अनुरोध किया जा रहा है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि यह अभियान 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुरू किया गया था, तक से लेकर अब तक जिला के अधिकांश गांवों में कार्यक्रम एवं सभायें आयोजित कर विशेषकर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक आहार लेेेने के लिये जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि 21 मार्च को ब्लाॅक स्तर पर पोषण मेलो का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा 19 मार्च को नेहरू युवा केंद्र एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा। पोषण पखवाड़े के दौरान किचन गार्डनिंग तथा स्कूलों में मैडिकल प्लांट लगाने के अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिये स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े का मुख्य ध्येय जिला के प्रत्येक नागरिक को कुपोषण से निजात दिलाने तथा एनिमिया से मुक्ति दिलाना है। इसलिये सभी लोगों को प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से जुड़कर लाभ उठाना चाहिए।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!