MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

महिलाओं को धूंए से निजात दिलाई- संजय आहूजा

हर घर नल से जल पहुंचाने वाला पहला राज्य हरियाणा

For Detailed

पंचकूला, 25 दिसंबर – रायपुर रानी खण्ड के गांव काजमपुर में भाजपा के प्रदेश मीडिया सहप्रभारी संजय आहूजा सरपंच ताराचंद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया। इसके अलावा सांयकाल के समय गांव रामपुर में सरंपच संजय रानी ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पूर्व विधायक लतिका शर्मा भी मौजूद रही।

प्रदेश मीडिया सहप्रभारी संजय आहूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण ़़क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का पूरे देश में आगाज किया गया है। उनका सपना है कि लाईन में खड.े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहंुचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उद्वेश्य है कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है आज भारत एक विकासशील देश है।

मीडिया सहप्रभारी ने कहा कि सरकार ने विशेषकर स्टार्ट अप इंडिया, हर घर नल से जल, महिलाओं को धूंए से निजात दिलाने के लिए हर घर में गैस कनेक्शन और सहकारिता के क्षेत्र में महिलाओं व युवाओं को जोड़कर लाभ पहंुचाने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं क्रियान्वित की है।
उन्होेंने कहा कि सरकार ने हरियाणा के प्रत्येक गांव में हर घर में नल से जल तथा गैस कनेक्शन पहंुचाने का कार्य किया गया है। इससे महिलाओं को धूंए से निजात दिलाने तथा सिर पर मटके से पानी लाने की निजात दिलाई है। यह महिलाओं के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इसलिए महिलाओं में सरकार के प्रति खुशी है।

मीडिया सहप्रभारी ने प्रशासन द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया और जल जीवन मिशन में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इसके अलावा कई लोगों को गैस सिलेण्डर भी मुहैया करवाए। उन्होंेने पंचायती राज संस्थाओं के क्षेत्र में भी अग्रणीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नरेश मुरादनगर, बीडीपीओ परमनन्दन, बीडीसी चेयरमैन सतबीर राणा, भाजपा के जिला सचिव रामरत्न शर्मा, बीडीसी सदस्य अन्नी कुमार, पूर्व सरंपच बलकार सिंह, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मामचंद, निर्मल नम्बरदार, मण्डल महामंत्री विजय कश्यप, मण्डल सचिव रीना देवी, जिला सचिव महिला मोर्चा प्रतिभा शर्मा, मण्डल अध्यक्ष पिंकी शर्मा, बीडीसी सदस्य देवेन्द्र शास्त्री सहित कई गणमान्य शास़्त्री मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com