महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा स्कीम का जिला में असर देखने को मिल रहा है तथा अब प्रतिदिन कोरोना रोगियों की संख्या घट रही है।
पंचकूला 1 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा स्कीम का जिला में असर देखने को मिल रहा है तथा अब प्रतिदिन कोरोना रोगियों की संख्या घट रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण जनरल हैल्थ चैकअप स्कीम के तहत जिला के 134 गांवों के 31 हजार 904 घरों के एक लाख 49 हजार 520 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि अब जिला में 3 लाख 36 हजार 109 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट लिए गए। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 30 हजार 59 पोजिटिव हुए उनमें से 28 हजार 972 ठीक हो गए है। अब जिला में केवल 738 कोविड पोजिटिव रोगी हैं उनमें से 94 नए रोगी नए आए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है। इसलिए नागरिक अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र पर जाकर आॅनलाईन पंजीकरण करवा सकते है। इस योजना में 18 से 50 वर्ष तक आयु के व्यक्ति अपना पंजीकरण करवाएं। इसकी 330 रुपए की प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा।