महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत आज रायपुररानी, बरवाला और मोरनी खंड के गांवों में चलाया गया स्वच्छता अभियान
– गांववासियों के सहयोग से चलाया गया स्वच्छता अभियान
– जिला में 31 अक्तूबर तक चलाया जायेगा स्वछता अभियान
पंचकूला, 2 अक्तूबर- महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत आज रायपुररानी, बरवाला और मोरनी खंड में आने वाले सभी गांवों में गांववासियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर ने बताया कि कम्प्यूटर और लैबटाॅप के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता अभियान को लेकर मन की बात, गांव की चैपाल में ग्रामीणों को सुनवाई गयी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य तीनों खंडो को कचरा, प्लोग रन प्लैज व प्लास्टिक फ्री बनाना हैं और यह सब गांववासियों के सहयोग से ही संभव हो पायेगा। उन्होनंे सभी गांववासियों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़कर भाग लें और अपने घरों, गलियों, चैपालों व गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाये।