*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर-15 में चलाया स्वछता अभियान

-महात्मा गांधी  जी की  प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रधांजलि
– श्री गोयल ने स्वयं स्कूल में  सफाई कर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

For Detailed News-

पंचकूला, 2 अक्तूबर-   महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर आज नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक  स्कूल सेक्टर-15 में स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल की सफाई कर स्वच्छता अभियान के कार्य को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कोशिक और भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रंजिता मेहता भी उपस्थित थी।


इससे पूर्व श्री गोयल ने  महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने नगर निगम के सफाई कर्मियों व पार्षदों के सहयोग से पूरे स्कूल की सफाई की।
श्री गोयल ने कहा कि स्वच्छता अभियान जिले में 31 अक्तूबर तक चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को कचरा, प्लोग रन प्लैज व प्लास्टिक फ्री किया जायेगा।


इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कमलेश चैहान ने स्कूल के बच्चों, एनसीसी कैडेट और स्कूल के अध्यापकों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई।एनसीसी कैडेटेस ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की व स्कूल की साफ सफाई कर रैली के माध्यम से स्वच्छता अभियान का संदेश दिया व लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक किया।

https://propertyliquid.com


इस  अभियान में पीजीटी हिंदी व एनसीसी इंचार्ज गुणवत्ती मोर, होम साईंस की अध्यापिका अंजना, हिंदी अध्यापिका सीमा, अंग्रेजी की अध्यापिका बिमला और वोकेशनल की अध्यापिका चंद्रमोहिनी व कम्प्यूटर अध्यापिका किर्ति ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया।