Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मकर सक्रांति पर हरियाणा के लाखों लोगों ने किया सूर्य नमस्कारः डॉ जयदीप आर्य

For Detailed News-

पंचकूला, 14जनवरी- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 75 करोड़ वैश्विक सूर्य नमस्कार आसन उत्सव की श्रृंखला में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर हरियाणा से लाखों लोगों ने सूर्य नमस्कार में अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर कई वरिष्ठवान जैसे केंद्रीय आयुषमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल एवं पूज्य योग ऋषि स्वामी राम देव ने प्रातः 7 बजे  DD News Channel से Live सूर्य नमस्कार कर के इस वृहद यज्ञ में आहुति प्रदान की।


हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा स्वास्थ्य और ग्रह मंत्री श्री अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा के 4 लाख विद्यार्थियों ने तथा 1 लाख योग साधकों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की है। हरियाणा प्रदेश में कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अलग- अलग स्थानों पर 5 लाख से भी अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया और इसे एक उत्सव की तरह मनाया गया।

https://propertyliquid.com


इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के साथ आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग तथा पतंजलि योग समिति की भी भागीदारी रही। उत्कर्ष सोसाइटी एडुसेट, हरियाणा के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विद्यालयों, महाविद्यालयों के साथ- साथ विश्वविद्यालयों के 4 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने इस पावन अवसर पर प्रातः 11 से 11.30 बजे तक सूर्य नमस्कार के 13 चक्र किये और अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। हरियाणा प्रदेश से संस्थाओं के 1 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने सूर्य नमस्कार किया।
हरियाणा योग आयोग के योग हॉल में हरियाणा योग आयोग के कर्मचारियों के साथ- साथ पतंजलि योग परिवार, जिला आयुर्वेदिक विभाग, पंचकूला तथा योग वालंटियर्स ने 13 बार सूर्य नमस्कार करके इस पावन पर्व पर अपना योगदान दिया। हरियाणा प्रदेश ने अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज की।