*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए जारी किया ऐप-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एप से लिस्ट में नाम दर्ज कराना और संशोधन करवाना हुआ आसान- उपायुक्त

पंचकूला, 19 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयेाग ने वोटर लिस्ट से संबंधित तमाम दिक्कतों को घर बैठे दूर करने के लिए एक मोबाइल ऐप जारी किया है।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। कोई भी नागरिक अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकता है। भारत चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 1 नवंबर से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नये वोटरों के नाम शामिल करने की सुविधा भी इस ऐप पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब वोटर हैल्प लाइन के माध्यम से निर्वाचन आयोग से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

वोटर हैल्पलाइन मोबाइल ऐप (वीएचए) नाम के इस मोबाइल ऐप के माध्यम से नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने, उसमें संशोधन करवाने, एक ही विधानसभा के किसी अन्य भाग में स्थानांतरण या एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में स्थानांतरण तथा चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाली उम्मीदवारों को जानने और चुनाव के नतीजे जानने की सुविधा मिलेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐप पर मतदाता सूची बारे शिकायत करना तथा मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की जानकारी भी मतदाता ले सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से अपने पहचान पत्र का नंबर डाल कर अपने मतदान केन्द्र, चुनाव परिणाम, उम्मीदवारों, भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक दिन की जानकारी व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्तियों के बारे में संपूर्ण जानकारी ली जा सकती है।

https://propertyliquid.com

वोटर हैल्पलाइन ऐप को इंस्टाल करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि यह ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर वोटर हैल्पलाइन ऐप पर क्लिक करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद उसी मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। ऐप को खोलने के बाद यहां से वोटर रजिस्ट्रेशन, शिकायत ऑप्शन, वोटर इनफार्मेशन, बूथ की जानकारी व कैंडीडेट इनफार्मेशन प्राप्त की जा सकती है।