*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

भारतीय वैक्सीन कौवेक्स और कोविशील्ड की गुणवत्ता असर और सुरक्षित है

For Detailed News-

पंचकूला 22 जनवरी-   हरियाणा के राज्य औषधि नियन्त्रक नरेन्द्र आहूजा विवेक ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का टीका नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में डॉ सुवीर सक्सेना पी एम ओ की उपस्थिति में लिया। टीकाकरण के बाद बात करते हुए नरेन्द्र आहूजा विवेक ने बताया कि हमें भारतीय वैक्सीन कौवेक्स और कोविशील्ड की गुणवत्ता असर और सुरक्षित होने पर पूरा भरोसा है और हम सभी को इस वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध टीकाकरण की  निर्णायक जंग में अपना नम्बर आने पर टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भरम या गलत दुष्प्रचार से बचना चाहिए। हम सभी हैल्थ केयर वर्कर का तो आगे आकर इस टीकाकरण को सफल बनाना हमारा नैतिक दायित्व बनता है। इसलिए बिना भय के टीकाकरण करवाएं और इस बीमारी से निजात पाएं।

https://propertyliquid.com