*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

भारतीय वायु सेना ने अग्निवीरवायू  चयन परीक्षा के लिए आमंत्रित किए आॅनलाईन आवेदन 

-23 नवंबर तक कर सकते हैं आॅनलाइन पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 14 नवंबर- भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत होने वाली अग्निवीरवायू चयन परीक्षा के लिए अविवाहित लड़के-लड़कियों के आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए हैं।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए विंग कमांडर कमान अधिकारी नंबर 1 ए एस सी  अंबाला कैंट आशीष दूबे ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 23 नवंबर तक आॅनलाइन पंजीकरण https://agnipathvayu.cdac.in पर करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता का जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 से के मध्य हुआ होना अनिवार्य है। आॅनलाईन परीक्षा 18 जनवरी 2023 से ली जाएगी।


     आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि साइंस विषय के आवेदनकर्ता का गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद सदस्य के रूप में कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त पोलिटैक्निक संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिपलोमी कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है या राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से नाॅन वोकेशन सबजेक्ट के साथ दो साल का वोकेशन कोर्स पास होना 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।


     उन्होंने बताया कि साइंस के अतिरिक्त विषयों वाले आवेदनकर्ता का केंद्रीय/ राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी भी स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद सदस्य के रूप में सूचीबद्ध किसी भी स्ट्रीम/विषय में इंटरमीडिएट/12वीं/समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अथवा  स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद सदस्य के रूप में 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा वोेकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स अथवा इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।  


     उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रूपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए https://agnipathvayu.cdac.in पर लाॅग इन किया जा सकता है।

ps://propertyliquid.com/