*15 जनवरी को शामटू में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की सार्वजनिक सुनवाई होगी*

भारतीय खाद्य निगम के पे-ऑफिस सिरसा में ही रहने पर द एसोसिएशन आढतियांन अनाजमंडी ने सांसद सुनीता दुग्गल के सम्मान में समारोह का आयोजन कर जताया आभार

– सिरसा लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की नहीं रहेगी कोई कमी : सांसद सुनीता दुग्गल
– सांसद दुग्गल ने द एसोसिएशन आढतियांन अनाजमंडी द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन


सिरसा, 09 अप्रैल।

For Detailed News


द एसोसिएशन आढतियांन अनाजमंडी द्वारा सिरसा के भारतीय खादय निगम के पे-ऑफिस (बिलिंग कार्यालय) को सिरसा से फतेहाबाद शहर में स्थानातिरत न करने की मांग को पूरा करने पर एसोसिएशन द्वारा शनिवार को स्थानीय जनता भवन में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एसोसिएशन के सदस्यों ने सांसद की सराहना करते हुए उनकी मांग पूरी होने पर आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, प्रधान मनोहर लाल मेहता, उप प्रधान प्रेम बजाज, महासचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुनाल जैन, झिड़ी वाले राजेंद्र नंबरदार, मैंबर सुधीर ललित, दीपक कंबोज, कुलदीप मेहता, नरेश कक्कड़, हन्नी अरोड़ा, रुलीचंद गांधी मौजूद थे। समारोह में पहुंचने पर द एसोसिएशन आढतियांन अनाजमंडी द्वारा सांसद सुनीता दुग्गल का जोरदार स्वागत किया गया।


समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए 24 घंटे पूरी निष्ठïा के साथ तत्परता से कार्य कर रही हैं। आमजन को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं का धरातल स्तर पर लाभ मिले, इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है। कोरोना काल के उपरांत विकास कार्यों में न केवल और तेजी लाई जा रही है बल्कि निर्माणाधीन विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों को रेल सुविधाओं का लाभ सरलता से मिले, इसके लिए वे रेल मंत्री से संपर्क बनाए हुए हैं, जिसकी बदौलत न केवल सिरसा क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है बल्कि सिरसा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है।


सांसद ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेलवे हादसों के मद्देनजर उन्होंने रेलवे फाटकों पर ओवरब्रिज के निर्माण के साथ-साथ रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण करवाए गए हैं, जिनसे हादसों में कमी के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी और अधिक सुगम हुई है। द एसोसिएशन आढतियांन द्वारा रखी गई मांगों पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन व किसानों के हित के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है, इसी उद्देश्य के साथ कई कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है, जिनके सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास व समस्याओं के समाधान के लिए कोई भी नागरिक उनसे संपर्क कर सकता है।

https://propertyliquid.com/


गौरतलब है कि द एसोसिएशन आढतियांन अनाजमंडी द्वारा सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल के समक्ष भारतीय खादय निगम के पे-ऑफिस (बिलिंग कार्यालय) को सिरसा से फतेहाबाद शहर में स्थानातिरत न करने की मांग की गई थी। बिलिंग कार्यालय फतेहाबाद स्थापित होने से सिरसा शहर के अंतर्गत आने वाली सभी मंडियों जैसे डबवाली, रानियां, कालांवाली, चौपटा, पंजुआना इत्यादि लगभग 60 के करीब मंडियां का कार्य प्रभावित होता। सांसद ने आढतियों व किसान भाइयों की सुविधा को देखते हुए बिलिंग कार्यालय सिरसा में ही रहने के आदेश दिए। सांसद द्वारा किए गए इस निर्णय पर सिरसा शहर के आढतियांन एसोसिएशन ने सांसद की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उनके सम्मान में शनिवार को समारोह का आयोजन कर उनका आभार व्यक्त किया।