भजन पार्टी कलाकारों द्वारा गांव साहुवाला में ग्रामीणों को बताएं कोरोना संक्रमण से बचाव उपाय, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी दी जानकारी
उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियों द्वारा गांवों में जाकर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव तथा हिदायतों की गंभीरता से पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आमजन को कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में भजन पार्टी लीडर लालाराम व सदस्य कुलदीप सिंह ने गांव साहुवाला में ग्रामीणों को गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। इसके साथ-साथ कलाकारों ने आमजन को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कलाकारों द्वारा आमजन से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों व जारी हिदायतों की पालना करने का आह्वïान किया जा रहा है। आमजन को बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइडइफेक्ट नहीं है, इसलिए 45 से 59 आयुवर्ग तथा 60 से अधिक आयुवर्ग के लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। आमजन से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, खांसी, बुखार, जुखाम आदि होने पर तुरंत अपना टेस्ट करवाने का भी आह्वïान किया जा रहा है। कलाकारों ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ बार बार साबुन से हाथ भी धोएं और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।
कलाकारों ने आमजन से अपील की कि जिला में परिवार पहचान पत्र में आय सत्यापन का कार्य किया जा रहा है, नागरिक अपनी आय का सही विवरण दें ताकि भविष्य में पात्र व्यक्तियों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कलाकारों ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश के हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ सरलता से मिले। अब सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी कर दिया गया है, इसलिए वे अटल सेवा केंद्र, सरल – अंत्योदय केंद्र के माध्यम से अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएं। इसके अलावा कलाकारों ने गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से आमजन को जल का महत्व बताते हुए जल संरक्षण में सहयोग का आह्वïान किया। जल की एक-एक बूंद कीमती है और इसका संरक्षण करना हम सबका दायित्व है। कलाकारों ने कहा कि जल को व्यर्थ न बहाएं, जल बचाव के लिए आगे आएं तथा दूसरों को भी जल के महत्व के बारे में प्रेरित करें।