राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

भगवान श्री कृष्ण द्वारा कुरूक्षेत्र की पावन धर्रा पर 5100 वर्ष पूर्व दिया गया गीता का दिव्य संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक-ज्ञानचंद गुप्ता

– गीता के दिव्य संदेश को घर-घर तक लेकर जाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा इसे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में किया जा रहा है प्रचारित-प्रसारित – विधानसभा अध्यक्ष


– हमारी प्रचीन संस्कृति और सभ्यता को अपने जीवन में अपनाने तथा दूसरों को भी इसे अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित करने का किया आहवान


-स्कूली बच्चों और कलाकारों ने गीता और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों को गीतामयी कर दिया

For Detailed News-

पंचकूला, 12 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा कुरूक्षेत्र की पावन धर्रा पर 5100 वर्ष पूर्व दिया गया गीता का दिव्य संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना उस समय था। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा गीता के संदेश को देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रचारित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।


श्री गुप्ता आज जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का उदघाटन करने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम में पहुंचने पर बंचारी से आई नगाड़ा पार्टी ने ढोल और नगाड़ों के साथ श्री गुप्ता का स्वागत किया। इसके पश्चात श्री गुप्ता ने स्कूल में स्थित साधना स्थल मे आयोजित हवन यज्ञ व महाआरती में भाग लिया और श्रीमदभगवद्गीता व स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और कलाकारों ने गीता और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों को गीतामयी कर दिया।


गीता जयंती महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व में गीता जयंती महोत्सव केवल कुरूक्षेत्र में ही आयोजित किया जाता था परंतु श्री मनोहर लाल के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के पश्चात इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वरूप प्रदान किया गया और इसे कुरूक्षेत्र के साथ-साथ राज्य के हर जिला में आयोजित करने निर्णय लिया गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का दिव्य संदेश हरियाणा की पावन धर्रा कुरूक्षेत्र में लगभग 5100 वर्ष पूर्व अर्जुन को दिया था। श्रीकृष्ण ने संदेश दिया था कि ‘‘ मनुष्य को केवल कर्म करना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए’’। उन्होंने कहा कि गीता हमारे कण-कण मे है और सभी को इसके संदेश को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। श्री गुप्ता ने कहा कि गीता के दिव्य संदेश को घर-घर तक लेकर जाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा इसे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव पचंकूला के साथ-साथ प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं ताकि युवा पीढी को वहीं संस्कार मिल सकें जो हमें और हमारे पूर्वजों को विभिन्न धार्मिक ग्रंथों और महापुरूषों से मिले थे। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा महापुरूषों की जयंती को भी सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी की प्रशंसा की। उनहोंने कहा कि जिस तरह से स्कूली छात्रों ने प्रदर्शनी के माध्यम से गीता का संदेश देने का प्रयास किया है वह सराहनीय है। उन्होंने बच्चों से आहवान किया कि वे हमारी प्रचीन संस्कृति और सभ्यता को न केवल अपने जीवन में अपनाएं बल्कि दूसरों को भी इसे अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपायुक्त महावीर कौशिक द्वारा महाभारत के युद्ध के पश्चात कृष्ण-रुकमणी के संवाद पर आधारित रागिनी प्रस्तुत करने के लिए उनकी सराहना की।


इससे पूर्व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का उदघाटन करने और इसके सफल आयोजन के लिए अपना मार्गदर्शन देने के लिए उनका धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथवी राज, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनू बिरला, एमपी शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग और स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।