46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

भगवान महावीर फाउंडेशन चेन्नई द्वारा 25वें महावीर वार्षिक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 17 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि भगवान महावीर फाउंडेशन चेन्नई द्वारा चार क्षेत्रों नामतः अहिंसा एवं शाकाहार, शिक्षा, मेडिसिन एवं समुदाय व समाज सेवा के क्षेत्र में 25वें महावीर वार्षिक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।  


उन्होंने बताया कि पुरस्कार विजेताओं का चयन भारत के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एन वैंकेटाचालियाह की अध्यक्षता वाली न्यायपीठ द्वारा किया जायेगा। पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रूपए, प्रश्स्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि पुरस्कार हेतु जिला के प्रतिष्ठित नागरिक, प्रशासक व आम लोग अपने नामांकन फाउंडेशन के पते पर सलाहकार, भगवान महावीर फाउंडेशन, सीयात हाउस, चेन्नई व फाउंडेशन की ई-मेल आईडी इउंिूंतके/हउंपसण्बवउ पर 30 सितंबर 2021 से पहले भेज सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बतायाकि भगवान महावीर चैरीटेबल ट्रस्ट की स्थापना 1994 में की गई थीा। फाउंडेशन का मुख्य उद्दश्य सामाजिक क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से काम करने वाले लोगों और संस्थाओं की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है ताकि दूसरे लोग व संस्थाएं भी इनका अनुकरण कर सकें। उन्होंने बताया कि आवेदकों को नामांकन करते समय पिछले वर्षों मे उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दी गई सेवाओं का संक्षिप्त में वर्णन करना होगा।