अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

भगवान परषुराम भवन सैक्टर 12 ए में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला 18 अक्तूबर- भगवान परषुराम भवन सैक्टर 12 ए में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर का उदघाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। सभा के प्रधान एम पी ष्षर्मा भी इस मौके पर उपस्थि रहे। जागृत ब्राहण सभा द्वारा आयोजित रक्तदान षिवर में 47 रक्तदातों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया ओर सभा को 11 लाख रुपए की राषि देने की घोषणा की। इस मौके पर उपप्रधान एम एल बक्षी, महासचिव विजय भारद्वाज, संयुक्त सचिव विनोदषर्मा, सहित कई पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभा के प्रधान एम पीषर्मा ने सभा गतिविधियों पर प्रकाष डाला। इस अवसर आयुर्वेदिक षिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 38 रोगियों की जांच की गई ओर उन्हें दवाईयां वितरित की।

https://propertyliquid.com