IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा का नया विकल्प पीएम वाणी

For Detailed

पंचकूला, 9 मार्च- दूरसंचार विभाग, भारत सरकार के हरियाणा  कार्यालय में पीएम वाणी सुविधा के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत आईडीडीसी हारट्रोन की अम्बाला कैंट शाखा में प्रतिभागियों को पीएम वाणी सुविधा के बारे में जानकारी दी गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुये हरियाणा दूरसंचार पंचकूला कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पीएम वाणी (प्राईम मनिस्टर वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इन्टरफेस) ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए एक नए विकल्प के रूप में उभर रहा है। दूरसंचार विभाग, भारत सरकार का प्रयास है कि जनता इस नयी सेवा के बारे में जागरुक हो और इसका लाभ उठाये। पीएम वाणी योजना में छोटे ग्राहकों का खास ध्यान रखा गया है। इस योजना में कम कीमत जैसे 10 रुपये, 20 रुपये  इत्यादि के कूपन भी उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि तकनिकी उद्यमी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पीएम वाणी वाई – फाई  हॉटस्पॉट लगायें और स्वरोजगार प्राप्त करें। पीएम वाणी योजना में पीडीओ धारक किसी भी टेलीकॉम कंपनी से कनेक्शन लेकर अपने क्षेत्र में वाई-फाई प्रदान करेगा और जनता अग्रिम भुगतान करके इस वाई-फाई का उपयोग कर सकती है। भारत सरकार के भारतनेट प्रोजेक्ट के द्वारा हरियाणा के लगभग सभी ग्राम पंचायत फाइबर के माध्यम से जुड़े हैं। प्राइवेट आईएसपी भी इस फाइबर का प्रयोग करके  गावों में ब्रॉडबैंड उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पीएम वाणी योजना के तहत एक पीडीओ धारक को किसी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, तथा न ही पीडीओ धारक को पीएम वाणी योजना के द्वारा प्राप्त राजस्व में से कोई एजीआर भरने की जरुरत है। पीडीओ एग्रेटर बनने के लिए किसी भी दूरसंचार  क्षेत्रीय कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन भरने व सर्टिफिकेट मिलने तक की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, इसके लिए किसी सरकारी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं है।
उन्होंने बताया कि पीएम वाणी योजना के तहत हरियाणा  दूरसंचार क्षेत्र में अभी 3739 पीडीओ कार्य कर रहे है। इस योजना की पूरी जानकारी dot.gov.in/pm-wani अथवा pmwani.gov.in पर उपलब्ध है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति हरियाणा दूरसंचार के पंचकूला अथवा अम्बाला क्षेत्रीय कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/