अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

बैंक चला गांव की और – एलडी एम

पंचकूला 2 अक्टूबर-

For Detailed News-


पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राम -प्यारेवाला, ब्लॉक रायपुर रानी में ग्राम सम्पर्क अभियान का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता पंचकुला की मण्डल प्रमुख श्रीमती नीलम शर्मा ने की। श्रीमती पूनम सचदेवा-उप मंडल प्रमुख, दीपक जाखड़, डीडीएम-नाबार्ड, बृजेश सिंह- एलडीएम पंचकुला, राम करन-मैनेजर डेयरी डेवलपमेंट हरियाणा और अरुण शर्मा, एफएलसी पंचकुला भी शामिल हुए। अभियान में ग्राम सरपंच तथा 45 ग्रामीणों ने भाग लिया। श्रीमती नीलम शर्मा, मंडल प्रमुख ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कि पशु केसीसी, मत्स्य इत्यादि तथा आरसेटी ट्रेनिंग संस्थान के बारे में बताया। श्री बृजेश -एलडीएम ने केसीसी, मुद्रा और पीएमईजीपी योजनाओं पर बल दिया। नाबार्ड के दीपक जाखड़ ने नाबार्ड के तहत ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अरुण शर्मा, एफएलसी पंचकुला द्वारा ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

इस दौरान 10 किसानों को पशु केसीसी ऋण राशि रु 16.00 लाख वितरित किया गया तथा ग्रामीणों से जीवन सुरक्षा योजना और जीवन ज्योति योजना के लिए 20 आवेदन प्राप्त किए। इसके अलावा, अभियान के दौरान बैंक द्वारा पशु केसीसी के तहत 25 आवेदन प्राप्त हुए।


साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना के भी फॉर्म वितरित किये गए I यह अभियान 31 दिसंबर 2020 तक चलाया जाएगा ।