बेसहारा एवं बेघरबार गरीब लोगों में गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए।
पंचकूला,29 दिसम्बर– बढ़ती सर्दी के मध्यनजर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में सर्दी से बचाव हेतु श्रीमती मनीता मलिक अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला, श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव , जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला , रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी व अन्य कर्मचारियों के द्वारा जरूरतमन्दों को रात के समय मनसा देवी के सिंह द्ववार से लेकर माता मनसा देवी मन्दिर, माजरी चैक, लेबर चैक सैक्टर- 16 पर बेसहारा एवं बेघरबार गरीब लोगों में गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बेसहारा एवं बेघरबार गरीब लोगों को सैक्टर 15 स्थित रेड क्रोस द्वारा संचालित रात्रि रैन बसेरा तथा नगरनिगम द्वारा विभिन्न संचालित रैन बसेरो में रात्रि व्यतीत करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य जरूरत मन्दो एवं गरीब लोगो के लिए ठंड में आसरा प्रदान करना है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!