अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

बुजुर्गो के सहयोग से पर्यावरण मिशन के लिए समर्पित स्वंय सेवक सदस्यों का जन्म दिनस मनाया गया।

पंचकूला 1 अगस्त। रैडक्रास सोसायटी द्वारा सैक्टर 15 में चलाए जा रहे वृद्वाश्रम में रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल व रोटरी चण्डीगढ मिड टाउन के प्रधान संजय भाटिया ने संयुक्त रूप से बुजुर्गो के सहयोग से पर्यावरण मिशन के लिए समर्पित स्वंय सेवक सदस्यों का जन्म दिनस मनाया गया।

For Detailed News-


उन्होंने जन्म दिवस पर अपने घरों से निकलने वाले वेस्ट से आर्गेनिक खाद बनाने के बारे विस्तार से सिखाया, जो पर्यावरण को दूषित होने मेें पूर्ण कारगर ओर मानव जीवन के लिए लाभदायक होती है। इसके साथ ही वुद्वाश्रम में किचन वेस्ट से खाद बनाने के लिए पोट भी स्थापित किया गया। सदस्यों ने वृद्वाश्रम में कई फलदार पौधे भी लगाए और उनके गार्ड भी स्थापित किए। रेडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने सभी सदस्यों का पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहयोग करने पर आभार जताया।

https://propertyliquid.com/


रोटरी क्लब की टीम ने कलाम एक्सप्रैस पार्क का भ्रमण किया और इसमें सहयोग करने का आश्वासन दिया। कलाम एक्सप्रैस के माध्यम विशेष बच्चों की मेडिकल सहायता की जा रही है जो अपने घरों में ही रहते हैं। यह बहुत ही कारगर प्रोजेक्ट है जिसके माध्यम से रैडक्रास सोसायटी द्वारा विशेष दिव्यांग बच्चों की भरपूर मदद की जा रही है।


इस मौके पर नवनीत कौर, कवंलजीत कलेर, डा. रीता कालडा, डा. प्रार्थना, अमर जीत सहित 10 सदस्यों ने पौधारोपण कर वृद्वाश्रम को हराभरा बनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित ओर सुखमय बनाने मेें सहयोग किया।